राजनीति

: भारतीय जनता पार्टी भ्रष्ट नेताओ को पार्टी से हटाए
Tue, Sep 12, 2023
खरगोन - जन आशीर्वाद यात्रा गोवा के माननीय मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत जी के साथ खरगोन शहर की नवोदित नारी शक्ति शुभा खोड़े जो खुद कहती है यदि भारतीय जनता पार्टी मुझे अवसर देती है तो मैं केवल और केवल ईमानदारी से राजनीति में कार्य करूंगी और यदि मुझ पर भ्रष्ट आरोप लगा तो मैं स्वयं उसी समय पद से इस्तीफा दे दूंगी , वर्तमान में खरगोन और खरगोन जिले की अनेक महिलाए शुभा के अनेकोनेक नारी उत्थानों के कार्यों से बेहद प्रसन्न है , संतोष न्यूज भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से निवेदन करता है यदि जिले की 6 सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सीट लाना है तो प्रकाश स्मृति में दिए गरीबों के पैसे रवि शंकर पिता प्रकाश माता गंगा बाई महाजन से लेकर गरीबों को देना होंगे , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेता रणजीत सिंह डंडीर है , इन कम्पनी में अरबों की जमीन है , अनेक घोटाले है इसमें गरीबों की जमीन जो सस्ती ली उन्हे पैसे देने होंगे , प्लाट बिक्री से पैसे लेकर उसे परेशान करना , मकान के नाम पर पैसे लेना फिर उसे परेशान करना इन सभी का बी जे पी को निराकरण करना होगा मामला भोपाल ई ओ डब्ल्यू में दर्ज करने से कुछ नही होगा , जनता समझदार हो गई है , कुल मिलाकर आगामी चुनाव में इन कम्पनी का निराकरण कर इन्हे जेल में डालना होगा क्युकी 20 सालो में गरीबों को खूब जेल में रखा ....
बंधुओ , मोबाइल में आजकल सब बाते गरीब देख रहा है उसे मालूम है राजनीति में केवल और केवल पैसे कमाने के लिए आदमी जाता है इसलिए मोदीजी को खरगोन के सभी बी जे पी के भ्रष्ट नेताओ को पार्टी से दूर करके शुभा खोड़े जेसी मेहनत करने वाली , एजुकेटेड , ईमानदार , साफ सुथरी छवि वाली महिला नेता को आगे लाना ही चाहिए !
संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता 9826229657