व्यापार
: प्रकाश स्मृति कम्पनी के आयोजन पर कार्यवाही करे प्रशासन
Wed, Feb 7, 2024
खरगोन - आज से 27 वर्षो पूर्व गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों से करोड़ो रुपया प्रकाश स्मृति कम्पनी ने लिया और देने की बारी आई तो शेयर होल्डर को बहुत कम राशि देकर सदस्यता से हटा दिया ,निमाड़ के भोले भाले लोग कम्पनी के डायरेक्टर और सरकारी मास्टर रवि शंकर महाजन जो अब भूमाफिया बन गया है , उसकी नीयत को समझ ना सके , अनेक शिकायतो के बाद भी हरदा जेसे हाल खरगोन में भी है , प्रशासन और सरकार रवि शंकर महाजन मास्टर से बहुत दबी हुई लगती है कोई अधिकारी अरबों रूपयो के 500 एकड़ जमीन के मामले में कोई हाथ नहीं डाल रहा है , 10 , 11 और 12 फरवरी को रवि शंकर महाजन एक आयोजन कर रहा है जिसके माध्यम से शब्दो के माध्यम से वह फिर मूर्ख बनाएगा , प्रशासन और सरकार ध्यान दे ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता ! मोबाइल - 9826229657