मध्यप्रदेश
तेज गति से नवग्रह कारीडोर को प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर ने दिया आदेश : एक हजार लोगो के बैठने के लिए बनेगा कथा हाल , तेज गति से नवग्रह कारीडोर को प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर ने दिया आदेश !
Thu, Jun 20, 2024
खरगोन -
खरगोन -नवगृह कॉरिडोर की समीक्षा बैठक संपन्न01 हजार व्यक्तियों के बैठने योग्य कथा हॉल बनाने के दिए निर्देशखरगोन नगर में आकार लेने जा रहे नवग्रह कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों की बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में सीनियर आर्किटेक्ट श्री अनुपम वानखेड़े नवग्रह कॉरिडोर का नक्शा व प्लान कलेक्टर श्री शर्मा को बताया। जिसमें 04 हजार स्केवयर फीट का प्लान प्रस्तुत किया गया। जिसे कलेक्टर श्री शर्मा ना काफी बताते हुए लगभग 01 हजार लोग कथा हॉल में बैठ सके इतना बड़ा हॉल बनाने के निर्देश दिए। प्लान के अंतर्गत आने वाली जमीनों के कुछ हिस्सों के विवाद के संबंध में उनके निपटारा करने हेतु तहसीलदार एवं एसडीएम को 04 दिवस का समय दिया है। उक्त अवधि में संबंधित जमीनों को पूरा रिकॉर्ड प्रारंभ से लेकर अब तक पूरा निकालकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अन्य गैर विवादित जमीनों पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के ठेकेदार को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि नवग्रह मंदिर कॉरिडोर का कार्य तेज गति से प्रारंभ करें। इस दौरान बैठक में एसडीएम श्री भास्कर गाचले, नगर पालिका सीएमओ श्री एमआर निगवाल, निर्माण एजेंसी ठेकेदार सहित अन्य उपस्थित रहे। संतोष न्यूज खरगोन !