: खरगोन मध्यप्रदेश में आवारा कुत्ते ने दो वर्ष की प्यारी बिटिया को नोच कर मार डाला !

admin

Wed, Jun 26, 2024

खरगोन - दो साल की मासूम बिटिया को खरगोन में आवारा कुत्ते खा गए बिटिया संसार से चल बसी .... बंधुओ ! भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी मंगल ग्रह के दक्षिण में अपना मंगल यान उतारने वाली पार्टी जी 20 वाली पार्टी बुलेट ट्रेन वाली पार्टी समुद्र के नीचे ट्रेन चलाने वाली पार्टी ऐसी महान पार्टी की भारतीय जनता पार्टी की खरगोन नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कही विदेश भेजे क्युकी छाया जोशी को पिछले अनेक वर्षों से आवारा कुत्तों के बारे में शिकायत करने के बावजूद बीजेपी की नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी से दो लाख की जनसंख्या के खरगोन के आवारा कुत्ते सम्हल नही रहे ... वे खरगोन नगरपालिका को सम्हालने में विफल हुई है , इसलिए या तो छाया जोशी को शीर्ष स्तर की बीजेपी के नेता ज्ञान दे की जब आवारा कुत्ते दो वर्ष की बेटी को खा कर मार डालने लगे तब इन आवारा कुत्तों से केसे निपटे इस हेतु छाया जोशी को एक बैठक कर बुलावे वरना आवारा कुत्ते खरगोन शहर के अगले बच्चे को निशाना बनाएंगे यह तय है ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता !

विज्ञापन

जरूरी खबरें