देश
: सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ठोस कार्यवाही काआदेश दे !
Sun, Jul 21, 2024
खरगोन - भारत देश मैं भारतीय जनता पार्टी की सीटे कम क्यों हुई आप उपरोक्त सी एम हेल्प लाइन की शिकायत से समझ सकते है , देश के भारतीय जनता पार्टी के ही कार्यकर्ता ने , एक ऐसा कार्यकर्ता जिसने मोदी सरकार के बाद अक्टूबर 2017 में ईमानदारी की शपथ ली जिसमे उल्लेख है की आपको गलत कार्य करने वालो की शिकायत जांच एजेंसी को करना होगी , भारत सरकार ने खरगोन मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जो मोदी एप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को डोनेशन भी आन लाईन देते थे ऐसे ईमानदार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य संतोष गुप्ता खरगोन मध्यप्रदेश की शिकायत को सितंबर माह में दो वर्ष हो जायेंगे !
आज तक निराकरण नहीं किया गया उसका कारण जिस प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन की शिकायत संतोष गुप्ता द्वारा की गई है उस कम्पनी में सभी भारतीय जनता पार्टी के लोग है यही कारण है तीनो कम्पनी में खरबों की जमीन और करोड़ो रूपयो के घोटाले को भारतीय जनता पार्टी हल नही कर पा रही है , जब भारतीय जनता पार्टी के 61 वर्ष के सदस्य की जो पार्टी शिकायत हल नही कर सकी , जनता की समस्या और शिकायत का क्या हुआ होगा पूरे भारत में आप कल्पना करो !
अपराधी पर कार्यवाही नही होने से अपराध बढ़ेंगे , एक सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन खरगोन जो बीजेपी का है इसलिए उस पर कार्यवाही नही करना सिद्ध करता है की भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में जनता की नही सुनी इसीलिए भारतीय जनता पार्टी से अनेक लोगो का मोह भंग हो गया !
तीनो कम्पनी के शेयर होल्डर लगभग 25 हजार मेंबर और एक लाख परिवार जन है !
योजना को घाटे में और कम्पनी को फायदे में बताने वाली प्रकाश स्मृति कम्पनी को खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर जी शर्मा आदेश दे की जो कम्पनी ने पेपर दिया और गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी से वादा किया उतना पैसा कम्पनी शेयर होल्डर को जरूर दे !
संतोष न्यूज खरगोन !