: खरबों का हलुआ खा रहे है मध्यप्रदेश के दो भारतीय जनता पार्टी के समर्थक ! गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी से पैसा भी ले लिया और जमीनें भी और हलुआ केवल सात डायरेक्टर खा रहे है !

admin

Tue, Jul 30, 2024

खरगोन - सोमवार को भारत की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बहुत अच्छी बात कही हलुआ कुछ ही लोगो में बटता है और उसका फायदा भी कुछ ही लोग उठाते है , वास्तव में आजादी के बाद इस देश में कांग्रेस ने राज किया और बी जे पी ने तो हलवे को पूरे भारत में बाटा , ढाई लाख मकान बनाने के , 18 हजार शौचालय के , दो दो हजार तीन बार किसानो को यह सब हलवे का अंश ही तो बट रहा है किंतु कांग्रेस ने आजादी के बाद हलवा इतना इकठ्ठा किया की लोग कांग्रेस के नेताओ के बारे में बोलते है की इन नेताओ ने देश का इतना हलुआ अपने पास रख लिया है की इनकी आगामी दस पीढ़ी तक हलुआ खायेगी , अब आते है 2014 के बाद के हलुए पर , भारत के मतदाताओं ने बीजेपी के नेताओ को इसलिए वोट दिया क्युकी कांग्रेस हलुआ जनता को नही देती थी , कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और हलुआ 2014 में बीजेपी में जनता को बांटना शुरू कर दिया किंतु बीजेपी के कुछ नेता और बीजेपी के समर्थक हलुवे की खुशबू से अपने आपको बचा नही सके और उन बीजेपी वालो ने भी कांग्रेस की नीति अनुसार खुद ही हलुआ इकठ्ठा करने लग गए , 2024 के लोकसभा चुनाव में हलुआ इकठ्ठा करने वाले बीजेपी नेताओं को सत्ता से दूर कर दिया , चुकी राहुल भी जानते है सत्ता में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने सत्ता का हलुआ खूब इकठ्ठा करके रखा है इसलिए संसद को राहुल ने चुनावी मंच बना लिया है और वह बीजेपी की नाक में दम किए हुए है , बंधुओ , हलुआ खाने वालो में दो नाम पश्चिम निमाड़ जिले की लोकसभा क्षेत्र के ये दो बीजेपी वाले भी है पहला टीका लगा शख्स कट्टर हिंदूवादी बीजेपी नेता है जिसमे मुस्लिम नाम से एक कम्पनी तंजीम ए जरखेज बनाकर , उस कम्पनी का मेनेजर मुसलमान जाकिर शेख को बनाया जिसके बेटे को मुंबई की ए टी एस पूछताछ के लिए मुंबई ले गई थी , जिसे खसखसवाड़ी से गिरफ्तार किया गया था , इस कट्टर हिंदूवादी नेता ने , सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन जिसे सरकार एक लाख रुपए तनख़ा देती है यह शिक्षक भी बीजेपी का है , इन दोनो ने मिलकर हलवे का पैसा तो 25 हजार गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी से ले लिया किंतु जब हलुआ बन गया तो खाने का अधिकार केवल सात लोगो को ही मिला , सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने श्रम विभाग में बयान दिया की गरीबों की योजना घाटे में हो गई और कम्पनी फायदे में है , समझ गए बंधुओ ! राहुल गांधी ने भारत के सच को उजागर कर दिया , करोड़ो रूपयो से जो गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी से कम्पनी बनी वह कम्पनी का हलुआ गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी को सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी का नेता रणजीत सिंह डंडीर नही दे रहा है उस हलवे को कम्पनी के सात डायरेक्टर और रविशंकर की मां गंगा बाई , रविशंकर की बेटी आशु भंडारी ही खायेगी ! बंधुओ , भारतीय जनता पार्टी को भारत के मतदाताओं ने इसलिए वोट दिया था की कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त थी , आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य दोनो में वही स्थिति हो गई है मध्यप्रदेश सरकार में पिछले 18 वर्षो में शिवराज ने इतने घोटाले किए की आज मध्यप्रदेश के हर व्यक्ति पर 65 हजार का कर्ज है , आज के नईदुनिया में कारम डेम की रिपोर्ट पढ़िए , 303 करोड़ रूपयो की कारम डेम की योजना की दुखद खबर की वेदना को रोहित शर्मा ने बहुत अच्छे शब्दो मे लिखा है ! ब्लेक लिस्टेड कम्पनी को 303 करोड़ का ठेका शिवराज ने दे दिया था , बंधुओ सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन का भारत सरकार का पी एम ओ , मध्यप्रदेश सरकार की सी एम हेल्प लाइन कुछ नही बिगाड़ सकी , भोपाल के ई ओ डब्ल्यू में सरकारी शिक्षक की कम्पनी की रिपोर्ट दर्ज हो गई तो भी कुछ भी नही बिगाड़ सके सरकारी शिक्षक रविशंकर का ....सेकडो गरीबों ने खरगोन के कलेक्टर , एस पी , टी आई को खूब लिख लिख कर दिया की हमारा पैसा कम्पनी में लगा है , हमारी जमीनें मुसलमान का डर बता कर खरीद ली , कुशल सोनी बसंत सोनी ज्योतिषी के भाई ने इग्लिश में गरीबों की रजिस्ट्री की , ताकि भारत का गरीब , मजदूर , किसान और छोटा व्यापारी पढ़ ना सके की हलुआ बनाने वालो ने क्या लिखा है , मेरे पश्चिम निमाड़ की जनता , उठो , जागो ...दिल्ली में आपके बच्चे कोचिंग में पढ़ रहे है , आजतक के ब्लेक एंड व्हाइट की सुधीर चौधरी की एक घंटे की सोमवार 29 जुलाई की रिपोर्ट देखो , बीजेपी , कांग्रेस , आप सब मिले हुए है और सब के सब हलुआ खा रहे है ...भारत की जनता को जागना होगा ..खरगोन के नेताओ ने भी खूब हलुआ इकठ्ठा किया है पिछले 18 सालो मे , आज आम आदमी पेसो से बहुत परेशान है और हलुआ केवल 20 परसेंट नेता खा रहे है या बीजेपी के समर्थक खा रहे है , अब विद्रोह होना चाहिए , जागो पश्चिम निमाड़ के लोगो जागो आज प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी के पास खरबों रूपयो की जमीन और नगदी पैसा है यह सब कम्पनी के शेयर होल्डर का है इन कम्पनी से अपना पैसा लो और इनके विरुद्ध प्रशासन को जगाओ ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! मोबाइल - 98262- 29657

विज्ञापन

जरूरी खबरें