राजनीति

खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ध्यान दे ! : 6 नवंबर 2022 की सी एएम हेल्प लाइन का निराकरण नहीं!
Mon, May 19, 2025
खरगोन-नमस्कार बंधुओं
मैं हूं संतोष गुप्ता और संतोष न्यूज में आपका स्वागत है
उपरोक्त समाचार में आपने पढ़ा कलेक्टर भव्या मित्तल ने सी एम हेल्प लाइन के बारे मे सख्त आदेश दिए है, बंधुओं, खरगोन के पुलिस प्रसाशन पर अरबो रुपया खर्च करती है भारतीय जनता पार्टी की 19 साल पुरानी सरकार किन्तु भगवान राम को मानने वाली बीजेपी सरकार के विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार और बीजेपी के सांसद गजेंद्र पटेल में हिम्मत नहीं की एक सरकारी मास्टर की 6 नवंबर 2022 की पी एम ओ भारत सरकार से मर्ज सी एम हेल्प लाइन की एक सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की शिकायत पर कार्यवाही कर सके, देश को आज युद्ध में धन की आवश्यकता है और मध्यप्रदेश के ऊपर चार लाख करोड़ का कर्ज है और मोहन यादव की बीजेपी की सरकार 500 शिकायत वाले सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन को एक लाख रुपये महीना तनखा दे रही है, इस सरकारी शिक्षक ने पश्चिम निमाड जिले के गरीबो मजदूरों, किसानो और छोटे छोटे व्यापारियों का पेसा लुटा, उनकी जमीनों को मुसलमानों का डर बताकर सस्ती खरीद लिया, भोपाल के इ ओ डब्ल्यू में भी रविशंकर महाजन की शिकायत दर्ज है किन्तु सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन का पूरा तीन कम्पनी का मामला खरबों की जमीनों के घोटाले का है, करोड़ों रुपयों के घोटाले का है, जिला सहकारी बेंक गौर पेट्रोल पंप के दो करोड़ भी सरकारी शिक्षक रविशंकर ने कम्पनी एक्ट में लिये है किन्तु कुमार पुरुषोत्तम, शिवराज वर्मा, कर्मवीर शर्मा और भव्या मित्तल अब चौथी कलेक्टर है किन्तु सरकारी शिक्षक रविशंकर की सेटिंग इतनी तगड़ी है की उस पर आज तक किसी की हिम्मत नहीं कि एफ आई आर करवा दे, सूत्र बताते है 5 करोड़ रुपये नगदी भेज देता है सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन, 50 लाख प्रकाश स्मृति कम्पनी के पूर्व मेनेजर विक्रम चौहान के पास झोले में भरकर ले गया उसने लौटा दिए, कलेक्टर भव्या मित्तल को पूर्व मेनेजर विक्रम चौहान खरबों की तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति, tanjeem ए jarkhej रहा पी सी फाउंडेशन की सारी जानकारी सही रूप में दे सकते है उन्होंने 25 वर्षो से अधिक तीनों कम्पनी का हिसाब देखा है, मामला बहुत बड़ा है तीनों कम्पनी सरकार अपने अधीन ले और ये सारा पेसा युद्ध के लिए सेना को दे दे! कम्पनी के 45 प्रतिशत शेयर अभी रविशंकर और उसकी माँ गंगा बाइ के पास है !
संतोष न्यूज खरगोन