बीजेपी के अनेक नेताओ के नाम आए : पश्चिम निमाड जिले में खरबों के भ्रष्टाचार

admin

Sat, Jun 14, 2025

करोड़ों के गबनकर्ता को बर्खास्त करने वाले जिला सहकारी बेंक खरगोन के सी ई ओ पी एस धनवाल जी का ट्रांसफर सीधी कर दिया

◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️

खरगोन- 2021 से 2023 तक के जिला सहकारी बेंक खरगोन के सी ई ओ बी जे पी के अनेक नेताओ के करीबी राजेन्द्र आचार्य ने सहकारी बेंक में भारी अनियमितता की, अवंतिका सूत मील sanawad से सहकारी बेंक खरगोन को 112 करोड़ रुपये लेना है, दैनिक भास्कर की खबर अनुसार भगवान राम को मानने वाली , देश भक्त, ईमानदारी की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के खरगोन के तीन नेताओ के नाम 112 करोड़ के अवंतिका सूत मील के घोटाले में छप चुके है, इसमे रणजीत सिंह dandeer की पोल को खरगोन के प्रख्यात संतोष न्यूज वेबसाइट के सम्पादक संतोष गुप्ता ने जब पश्चिम निमाड जिले के नागरिको को बताई तो नगर और सम्पूर्ण जिले के कट्टर हिन्दू और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक दंग रह गए, जिस रणजीत dandeer के चरणों में स्वयं संतोष गुप्ता गिरते थे, रणजीत को सम्मान देकर उनकी मार्केटिंग करते थे उसी रणजीत के बारे मे जब संतोष गुप्ता को पुख्ता सबूत हाथ लगे तो उन्होंने एक अच्छे नागरिक का कर्त्तव्य निभाया और समाज को, प्रसाशन को और सरकार को रणजीत के काले कारनामों की जानकारी दी, रणजीत ने वकील सुधीर कुलकर्णी, नंदिनी स्टुडियों के tejkumar बरवे और संतोष गुप्ता को खरगोन कोर्ट से 3 करोड़ का मानहानि का नोटिस दे दिया, रणजीत जी अब 112 करोड़ अवंतिका में आप कितने दोगे? बंधुओं मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 18 वर्षो के साशन में भ्रष्टाचार के रेकार्ड टूट रहे है, 4 लाख करोड़ के कर्ज वाले मध्यप्रदेश में 12 लाख तनखा सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन को दी जा रही है जिसने पश्चिम निमाड जिले के गरीब, मजदूर, किसान और छोटे छोटे व्यापरियों के निवेशकों से खरबों की जमीनों और करोड़ों की ठगी की ओर सरकारी नोकरी मे रहते हुए तीन कम्पनी बनाकर अपनी माँ गंगा बाई को तीनों कम्पनी में सबसे बड़ा शेयर धारक बना दिया और सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन भी 10 प्रतिशत शेयर का मालिक बन गया, चुकी इन तीन कम्पनी में गजेंद्र सिंह पटेल, राजेन्द्र राठौर का प्रिय रणजीत dandeer है, क्युकी रणजीत पर आरोप के बाद भी बीजेपी के इन दोनों नेताओ ने रणजीत को मंच दिया, उससे दूरी नहीं बनाइ , यही कारण है की भारत सरकार के पी एम ओ में सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और रणजीत सिंह dandeer की शिकायत के बाद दोनों की शिकायत जिले के गरीबो, मजदूरों, किसानो और छोटे व्यापारियों ने 500 से अधिक शिकायतें मध्यप्रदेश की सी एम हेल्प लाइन में, भोपाल इ ओ डब्ल्यू, कलेक्टर,एस पी, टी आई को की, ढाई साल हो गया भगवान राम को मानने वाली भारतीय जनता पार्टी के राज्य मे पश्चिम निमाड जिले के खरबों के कम्पनी घोटाले की जाच को दबाए रखा है!

सहकारी बेंक खरगोन के दो करोड़ रुपये रणजीत के कार्यकाल मे मुस्लिम नाम की कम्पनी Tanjeem ए jarkhej को दिए और रणजीत ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए की बेंक में गिरवी प्रापर्टी को कम्पनी बेच सकती है !

सहकारी बेंक के कर्मचारी धन जी यादव जिन्होंने बेंक से वी आर एस ले लिया उसके बावजूद उनके बेटे देवेन्द्र यादव को अनुकम्पा नियुक्ति दे दी,जय हो बीजेपी सरकार !

यही नहीं दो शाखा प्रबंधक और 6 पर्यवेक्षक को सेवा निवृत्ति के बाद संविदा नियुक्ति दो बार दी गई ! सुरेश राजाराम यादव,कमलचंद्र पाटीदार, कालू पटेल,राधेश्याम यादव, शंकर हरी पाटीदार, जयंती लाल चौहान और रश्मि पटेल शामिल है !

राजेन्द्र आचार्य की भोपाल तक पहुंच है !

मनोज गुप्ता ने 18 सितंबर 23 को राजेन्द्र आचार्य को फिर से सी ई ओ बना दिया !

7 दिसम्बर 23 को फिर से राजेन्द्र आचार्य को हटा दिया !

कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया राजेन्द्र आचार्य पर धोखाधडी के मामले मे पहले से जांच चल रही थी, दो बार जांच हुई है, जांच के बाद कार्यवाही हुई है, दूसरे मामलों मे भी जांच चल रही है जो दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी !

संतोष न्यूज खरगोन

विज्ञापन

जरूरी खबरें