धार्मिक

चार धर्मशाला में दान दे चुके है बड़ी तस्वीरें गोपाल कुशवाह : कुशवाह समाज की सभी धर्मशाला में भगवान लवकुश के बड़ी तस्वीर देंगे गोपाल कुशवाह !
Mon, Dec 23, 2024
खरगोन - कुशवाह समाज धर्मशाला कसरावद में लवकुश भगवान की फोटो दान करते हुए गोपाल कुशवाह !इससे पहले भी राजपुर , मगरिया , जैतापुर की धर्मशाला में ऐसी फोटो दान की गई है और आगे भी जहा भी कुशवाह धर्मशाला है उनमें सभी में फोटो देने का इच्छा गोपाल स्टूडियो जैतापुर के मालिक गोपाल कुशवाह रखते है ! खरगोन के संतोष स्टूडियो से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण लेकर अपने स्वयं का प्रतिष्ठान गोपाल स्टूडियो के नाम से जैतापुर में व्यवसाय करने वाले गोपाल कुशवाह का अपने कुशवाह समाज के प्रति समर्पण और आस्था समस्त समाजों के लिए एक प्रेरणा है कि यदि ईश्वर ने आपको कुछ हुनर दिया है तो उसे अपने समाज के लिए भी उपयोग करो ! गोपाल कुशवाह को खरगोन के समस्त फोटोग्राफर बंधुओ ने बधाई प्रेषित की ओर संतोष स्टूडियो के संतोष गुप्ता ने भी गोपाल के कार्य को अनुकरणीय बताया ! संतोष न्यूज खरगोन !