धार्मिक

पालीवाल समाज इंदौर के खास समाज सेवी है सभी ! : इंदौर युवा मंडल सदस्यों ने पुष्पा फिल्म देखी
Wed, Dec 18, 2024
खरगोन - इंदौर युवा मंडल पालीवाल समाज के सभी सदस्य कठोर परिश्रमी है और पालीवाल समाज की एवं अन्य समाजों की भी सेवा में वर्ष भर तैयार रहते है , चर्चित फिल्म को पालीवाल युवा मंडल ने एक साथ जाकर देखा , यह इस बात का सबूत है कि इंदौर जैसे महानगर में जीवन अति व्यस्त होने के बावजूद पालीवाल समाज युवा मंडल के अध्यक्ष श्री सुजीत पालीवाल जी ने समाज के युवाओं को एकजुट करके रखा है , अखिल भारतीय पालीवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जी कानूनगो के मार्गदर्शन में सभी सदस्य पूरे वर्ष इंदौर में समाज सेवा करते है , खरगोन से संतोष गुप्ता की सभी को बधाई ! खूब फिल्में देखो और खूब सेवा करो !