दिसंबर बलिदान का महीना ! : ज़रा सोचिए हम किस ओर जा रहे हैं ?

admin

Wed, Dec 18, 2024

खरगोन - दिसंबर महीने में धर्म की रक्षा हेतु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने अपने चार साहिबजादों एवं पूरे परिवार का बलिदान कर दिया

क्या दुनिया में किसी ने दी है कभी इतनी बड़ी शहादत…?

इसी शहादत को नमन करते हुए हैं वीर बाल दिवस के अवसर पर खरगोन शहर में एक एतिहासिक आयोजन दिनांक 25 दिसंबर बुधवार को शाम 7:00 बजे से अशोक वाटिका, नोवेल्टी ऑप्टिकल के सामने जवाहर मार्ग पर होने जा रहा है।

जिसमें कवि सम्मेलन एवं प्रदर्शनी के माध्यम से आप अपने परिवार को इस महान शहादत से ज़रूर अवगत कराए एवं नमन करें उस परिवार को जिनकी शहादत द्वारा रखी गई नींव पर आज सनातन धर्म खड़ा है।

🙏परिवार के साथ ज़रूर आइये🙏

विज्ञापन

जरूरी खबरें