टॉप-न्यूज़
वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश सेंगर आयेंगे खरगोन : पत्रकारो का महामेला खरगोन में
Sat, Dec 7, 2024
खरगोन : रविवार 8 दिसंबर को जिला पत्रकार संघ खरगोन द्वारा भव्य पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कृष्णा रिसोर्ट मैरिज गार्डन सनावद रोड पर किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम जिले के समस्त पत्रकार साथियों को समर्पित होगा और इसमें कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं संरक्षक मनोज रघुवंशी ने बताया कि प्रथम सत्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि सनसनी के लोकप्रिय एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी, इंदौर, डॉ. एलएन मालवीया भोपाल, वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश सेंगर अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे। द्वितीय सत्र में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक वरिष्ठ पत्रकारों का
सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें आशीर्वचन के लिए प्रमुख अतिथी श्री श्री 1008 योगेश गुरुजी बालीपुर धाम, मनावर, मुख्य अतिथि पटेल, सांसद, पुष्यमित्र महापौर, अध्यक्षता गजेंद्रसिंह भार्गव बालकृष्ण पाटीदार, विधायक और विशेष अतिथि विधायक राजकुमार मेव, विधायक सचिन बिरला, विधायक केदार डावर, नगर पालिका अध्यक्ष परिषद श्रीमती छाया जोशी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, डीआईजी निमाड़ रेंज सिद्वार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। इस दौरान सभी पत्रकार साथी भोजन भी साथ करेंगे। जिला पत्रकार संघ ने जिले के समस्त पत्रकारों से इस आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।