तीन कम्पनी में खरबों का गेम ! : सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन खरगोन पर कब ?

बीजेपी खरगोन को रणजीतसिंह डंडीर से ना दूरी बनाने के क्या मायने है ?
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾
खरगोन - नगर के कथित कट्टर हिंदू नेता रणजीत सिंह डंडीर के बारे में पिछले दो वर्षो से अधिक से अब पूरा खरगोन जान गया है की कथित कट्टर हिंदू नेता रणजीत ने सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की मुस्लिम नाम की कंपनी तंजीम ए जरखेज के साथ मिलकर मुस्लिम नाम की कंपनी को दो करोड़ रुपए उस समय दिए जब ये कथित कट्टर हिंदू नेता खरगोन की जिला सहकारी बैंक गौर पेट्रोल पंप में अध्यक्ष पद पर था , कट्टर हिंदू और मुस्लिम नाम की कंपनी तंजीम ए जरखेज और उसका मेनेजर ज़ाकिर शेख , उस कंपनी की 22 रजिस्ट्री इंग्लिश में थी , अब बताइए बेचारे गरीबों को यह कहा गया कि गोगावा के डाबरिया ग्राम में ये तंजीम ए जरखेज कम्पनी बूचड़खाना बनाएगी , मुस्लिम कालोनी बनेगी ऐसा प्लान कर हिंदू समाज के गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों की जमीनें बहुत सस्ती खरीद ली और नगर के बसंत सोनी के भाई कुशलसोनी ने इन गरीबों की रजिस्ट्री इंग्लिश में करके उन पर गरीबों की साइन करवा ली , ऐसी बाइस रजिस्ट्री जो इंग्लिश में थी , रणजीत सिंह डंडीर ने अपने अध्यक्ष कार्यकाल में इन्हें गिरवी रखी ओर मुस्लिम नाम की कंपनी तंजीम ए जरखेज को दो करोड़ दे दिए जो सहकारी बैंक में किसानों के जमा थे , उसके बाद रणजीत ने इन बैंक में गिरवी रखी रजिस्ट्री को बिक्री की अनुमति भी दे दी , आपने भी बैंक से लोन लिया होगा गिरवी रखी रजिस्ट्री को बैंक ने फिर बिक्री की अनुमति कैसे दे दी ? रणजीत ने दिल्ली कारपोरेट मंत्रालय से इस मुस्लिम नाम को बदलने का निवेदन किया ओर यह कंपनी मुस्लिम नाम से हिंदू नाम की हो गई , अब यह कंपनी सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के पिता प्रकाशचंद्र महाजन यानी पी सी फाउंडेशन नाम हो गया , रणजीत आज भी इसी कंपनी का अध्यक्ष है और जो गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी की जो जमीनें दस हजार रुपए एकड़ खरीदी थी उसका आज का भाव ढाई करोड़ रुपए एकड़ हो गया है हजारों एकड़ जमीन आज खरबों रुपए की हो गई है , खरगोन के सुधीर कुलकर्णी वकील , पत्रकार तेज कुमार बर्वे ओर पत्रकार संतोष गुप्ता इन सभी की शिकायत पी एम ओ , सी एम हेल्प लाइन पर की तो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत ने इन तीनों को तीन करोड़ का मानहानि का नोटिस दे दिया है , रणजीत दूध डेरी में काम करता था , इसके पिता गोपाल जी डंडीर को एक समय जिला सहकारी बैंक से पैसे ना भरने के नोटिस जा चुके है आज रणजीत इतना पैसा कहा से लाया ? राजनीति में नेता इतना रईस कैसे बन जाता है ? आज कर्ज के कारण आम आदमी आत्महत्या कर रहा है ! महंगाई के कारण लोग परेशान है और ये रणजीत आज इतना पैसे वाला कैसे बन गया ? ओर इस रणजीत की दो वर्षो से इतनी शिकायतों के बाद भारतीय जनता पार्टी इस रणजीत सिंह डंडीर को दूर क्यों नहीं कर पा रही है , इसका क्या राज है ? क्योंकि पूरा खरगोन जिला इस कथित हिंदू नेता की अनेक कारगुज़ारियों से वाक़िफ हो चुका है फिर बीजेपी इससे दूरी क्यों नहीं बना रही है यह एक अहम प्रश्न बना हुआ है ,मैं भी कट्टर बीजेपी ओर संघ की विचारधारा का हू मेरे पूरे परिवार ने आजादी के बाद से जनसंघ , जनतापार्टी और बीजेपी को वोट दिया है , मेरी बीजेपी की सदस्यता है मै मोदी एप के माध्यम से डोनेशन भी बीजेपी को देता हू इतना सब होने से मैं चाहता हू भगवान राम को मानने वाली देश की एक अच्छी पार्टी में रणजीत जैसे नेता नहीं होना चाहिए और पार्टी ने इन पर कार्यवाही भी करना चाहिए कि क्या शिकायत करने वालों को डराने के लिए आप उन्हें तीन करोड़ का नोटिस दे दोगे ? ताकि बीजेपी के नेता की शिकायत करने की कोई हिम्मत ना करे ! विषय बेहद गंभीर है , रणजीत सिंह डंडीर के बारे में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार और सांसद गजेंद्र जी पटेल मिलकर शीर्ष नेता को रणजीत की रिपोर्ट भेजे ओर उसे नईदुनिया में भेजे ताकि जिले की जनता को जो बीजेपी को वोट देती है उसे जानकारी मिले कि राम को मानने वाली पार्टी में ऐसे नेताओ के विरुद्ध क्या किया जा रहा है ? वरना जनता में बीजेपी के प्रति गलत संदेश जाएगा ! संतोष न्यूज खरगोन !
विज्ञापन
