धार्मिक

: लेजर मशीन से बना श्रीराम मंदिर माडल !
Sat, Feb 10, 2024
https://youtube.com/shorts/30AKY3RdkTQ?si=5ooBooZr8i_0xz3Xखरगोन - संतोष स्टूडियो खरगोन मध्यप्रदेश में तीन युवा उद्यमी अंकित , हर्षल और हितेश ने मिलकर लेज़र मशीन से प्लाई के 400 टुकड़े की डिजाइन कटिंग की ओर फिर ग्लू से सभी टुकड़ों को जोड़कर सुंदर भगवान श्रीराम जी का मंदिर खड़ा कर दिया , मंदिर तीन मंजिल और पांच शिखर का है और चुकी खरगोन के ये तीनों युवा उद्यमी का गुप्ता परिवार भगवान श्रीराम जी का भक्त है इसलिए परिवार की पवित्र भावना है भगवान श्रीराम जी का यह मंदिर का माडल बिलकुल वाजिब दाम में दिया जा रहा है ! एक यू वी मशीन का काम भी शुरू हुआ है उसमे एक्रेलिक वर्क , कांच पर , टाइल्स पर , प्लाई पर और लोहे की शीट पर प्रिंट हो जाता है , नगर और जिले में तीनो उद्यमी के उत्तम कार्यों की खूब चर्चा है ! संतोष न्यूज खरगोन !