टॉप-न्यूज़

गरीबो के श्रम का शोषण हो रहा खरगोन जिले में : बीजेपी के नेता ने ढोल वाले के पेसे नहीं दिए
Fri, Feb 14, 2025
खरगोन- भारतीय जनता पार्टी के कथित कट्टर हिन्दू नेता रणजीत सिंह dandeer के बेटे की शादी में 63 ढोल वाले बुलाए थे, उनको जब पेसा नहीं दिया गया तो वे मेरे पास आए और सब बात बताई, मेने उनसे कहा आप पुलिस को सब बता दो और कलेक्टर भव्या मित्तल को भी लिखित में दे दो !
उसके बाद दोनों प्राप्ति लेकर मुझे उसकी फोटोकॉपी दे देना फिर मैं संतोष न्यूज के माध्यम से तुमसे वन टू वन करूंगा और हम सब सोशल मीडिया के माध्यम से पश्चिम निमाड़ जिले की जनता को बतायेंगे की गरीबो के श्रम का उचित मूल्य ना देकर समाज के बड़े लोग केसे उन्हें परेशान करते है !
बंधुओं !
गुमाश्ता कानून के अनुसार सम्पूर्ण भारत मे श्रम कानून अनुसार आप किसी भी कुशल, अर्ध कुशल और पूर्ण कुशल व्यक्ति से जो श्रम करवाते है उसका समय निर्धारित है , आठ घण्टे श्रम सभी का होता है , पश्चिम निमाड जिले के विधायक बालकृष्ण जी पाटीदार, Sansad गजेंद्र जी पटेल जी जिले में श्रम कर रहे गरीबो के घण्टों के बारे मे मंचों से प्रचारित करे की गरीब व्यक्ति और महिलाये जो बड़े लोगों के यहा बर्तन मांजने, कपड़े धोने, साफ सफाई करने, निर्माण कार्य में मजदूर के घण्टे, दुकानों पर काम करने वाले प्राइवेट नौकर, शादियों में बाजे वाले , ढोलक वाले, घोड़े वाले के समय और उसके श्रम अनुसार उसका हक क्या है ?
बंधुओं!
पश्चिम निमाड जिले में गरीब, मजदूर, किसान और छोटा व्यापारी गरीबी से मुक्त नहीं हो पा इसीलिए नहीं हो रहा है क्युकी नगर के भारतीय जनता पार्टी के नेता रणजीत सिंह dandeeer सोचते है मैं गंगा स्नान और काशी दर्शन से पापों से मुक्त हो जाउंगा, बंधुओं, रणजीत सिंह dandeer के पिता की आर्थिक स्थिति यह थी की सहकारी बैंक के लोन का गोपाल dandeeer के नाम से नोटिस जारी हुआ था, रणजीत सहकारी बेंक का अध्यक्ष रहा और बाद मे ये प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी का अध्यक्ष बना, आज प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी की गोगावा ब्लाक की जमीनों का भाव ढाई करोड़ रुपये एकड है ...
पी सी फाउंडेशन के पास मेरे ख्याल से लगभग 500 ekad जमीन है
500 × 25000000
हिसाब लगा लेना
कलेक्टर भव्या मित्तल ध्यान दे
बंधुओं, गरीबो के शोषण के विरुद्ध जिले में लामबंद अभियान की आवश्यकता है श्रम का पूरा पेसा न देकर गरीब कर्ज लेकर अपना जीवन व्यापन कर रहा है और बड़े लोगों के पास वहीं श्रम का बचा पेसा बढ़ते जा रहा है
आइए हम सब मिलकर खरगोन के 63 ढोल वाले के पेसे भारतीय जनता पार्टी के कथित हिन्दू नेता रणजीत सिंह dandeeer से दिलवा कर पुण्य के भागीदार बने!
संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता खरगोन