टॉप-न्यूज़

पी एम ओ में ढाई साल से शिकायत है सरकारी शिक्षक की ! : सरकारी शिक्षक पर कार्यवाही क्यू नहीं ?
Wed, Mar 5, 2025
है कोई माई का लाल जो मेरे खिलाफ एफ आई दर्ज करे ?
खरगोन- पिछले 30 वर्षो से खरगोन की खंडवा रोड स्थित हायर सेकंडरी स्कूल मे यू डी टी के पद पर गणित पढ़ाने वाले एक सरकारी शिक्षक रविशंकर या रविप्रकाश महाजन, इसके दो नाम की भी जांच करे खरगोन पुलिस, बंधुओं इसके पिता प्रकाशचंद्र महाजन खरगोन की कालेज में प्रोफेसर थे, वे नोकरी में रहते संसार से चल बसे तो रविशंकर की अनुकम्पा खरगोन की जिस स्कूल मे लगी, यह शिक्षक आज भी 30 साल बाद उसी स्कूल मे है, इसी स्कूल मे रहकर यह आज मध्यप्रदेश सरकार से एक लाख रुपये ले रहा है और इसने 30 सालों मे ग्वालियर से तीन कम्पनी का सेक्शन आठ में रजिस्ट्रेशन कराया और आज य़ह शिक्षक अरबो नहीं खरबों की जमीनों का मालिक है और इसकी माँ गंगा बाइ महाजन के नाम 35 प्रतिशत तीनों कम्पनी के शेअर है !इसकी सबसे गलत बात यह रही की इससे गरीबो, मजदूरों, किसानो और छोटे व्यापारियों को जो शेयर दिए उन्हें उसका वह लाभ भी नहीं दिया जो इसने वादा किया था, इस सरकारी शिक्षक ने 53 वर्ष की आयु मे पिछले 30 वर्षो से प्रकाश स्मृति कम्पनी में काम कर रहे दस कर्मचारियों को इससे नोकरी से हटा दिया, इस सरकारी शिक्षक ने अपने बचपन के मित्र विक्रम चौहान जो प्रकाश स्मृति कम्पनी के मेनेजर की पोस्ट पर थे उस मित्र ने इस रविशंकर को समझाया की तू रवि गलत कर रहा है किन्तु रविशंकर एक भूमाफिया बन चुका था और किसी की नहीं सुनता था, आखिर ईश्वर ने उसे दंड दिया और आज रविशंकर के विरुद्ध 400 शिकायतें खरगोन प्रसाशन के पास है और रविशंकर की सारी झूठ की चाल अब आम जनता के समक्ष आ रही है, पश्चिम नीमाड के 25 हजार परिवार दुखी है और बद्दुआ इसे दे रहे है, आज भी यह सरकारी शिक्षक ईमानदारी से यदि सभी शेयरधारकों को बुलाकर उनका पेसा दे दे तो मामला समाप्त हो जाएगा ! संतोष न्यूज खरगोन !