मोदीजी को रिक्वेस्ट की संतोष गुप्ता ने ! : सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर एफ आई आर

admin

Mon, Jan 27, 2025

मोदीजी को लाइव जानकारी कमेंट में पोस्ट की

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

खरगोन- नगर के संतोष न्यूज वेबसाइट के संपादक संतोष गुप्ता ने भारत के प्रधानमन्त्री के लाइव उद्बोधन में कमेंट में खरगोन के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की तीन कम्पनी के विरुद्ध पी एम ओ , सी एम हेल्प लाइन और भोपाल के इ डब्ल्यू ओ m दर्ज दो वर्ष से अधिक की शिकायत का ध्यान आकर्षित कराया है , संपूर्ण भारत को भारतीय जनता पार्टी की ईमानदारी और रामभक्ति पर बहुत भरोसा है , एक पढ़े लिखे व्यक्ति ने छल करके पश्चिम निमाड जिले के गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारीगण के साथ धोखा किया उनसे पेसा ले लिया और दिया नहीं , उनकी जमीन मुसलमानों का भय दिखाकर सस्ती खरीद ली और फिर इस बुद्धिमान सरकारी शिक्षक ने बड़ी चातुर्य से मुस्लिम नाम की कम्पनी का नाम बीजेपी के कट्टर हिन्दू कथित नेता की मदद से दिल्ली के कार्पोरेट मन्त्रालय से बदलवा लिया ! बीजेपी के इसी नेता रणजीत सिंह डण्डीर ने दो करोड़ रुपये की सहकारी बेंक से सी सी लिमिट इसी सरकारी शिक्षक रविशंकर को कर दी और गिरवी रखी तनजीम ए जरखेज की 22 प्रापर्टी को बेचने की परमिशन भी दे दी , बीजेपी की जिलाध्यक्ष नंदा brahmane , विधायक बालकृष्ण पाटीदार और सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने पश्चिम निमाड जिले के गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी जिनकी संख्या लगभग चालीस हजार है , इतने लोगों के पेसे और जमीन एक सरकारी शिक्षक ने हड़प लिए है और न तो प्रसाशन और न ही भारतीय जनता पार्टी की 19 साल से मध्यप्रदेश की सरकार की हिम्मत है कि वे एक लाख रुपये सरकार से लेने वाले एक शिक्षक रविशंकर महाजन पर कोई कार्यवाही कर सके , या फिर सरकारी शिक्षक रविशंकर की सेटिंग इतनी तगडी है कि वह करोड़ों रुपया देकर उस पर एफ आई आर भी नहीं होने दे रहा ! आदरणीय नरेंद्र जी मोदी जी से प्रार्थना है कि खरबों के इस बड़े घोटाले को गंभीरता से ले और शीघ्र सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर एफ आई आर दर्ज करे ! संतोष न्यूज खरगोन !

विज्ञापन

जरूरी खबरें