: मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में घोटाले की बाढ़ !

admin

Mon, Jun 10, 2024

खरगोन -जय जय सियाराम ! ये लो साब ! एक और घोटाला ... मध्यप्रदेश में पिछले 18 वर्षो से शिवराज चौहान भारतीय जनता पार्टी की सरकार है 18 वर्षो में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए की यदि पूरी घोटाले राशि को जोड़ दिया जाए तो कितने लाख करोड़ में राशि जायेगी आप कल्पना नही कर सकते ... मेरे खरगोन के पास ही घटना हुई थी कारम डेम की जिसका ठेका शिवराज सरकार में दिल्ली की ब्लेक लिस्टेड कम्पनी को तीन हजार करोड़ में दिया था अब उसका क्या हुआ आम जनता को कोई नही बताता इसका एक विभाग मोदीजी को बनाना होगा उसका नाम होगा *घोटाला विभाग* घोटाला विभाग का एक चैनल होगा जिसका नाम होगा घोटाला न्यूज ... जिस प्रकार शेयर बाजार की एक चैनल दिनभर चलती है वैसी ही घोटाला न्यूज चैनल में पूरे देश और प्रदेश के घोटाले और घोटाले के बाद उस पर प्रतिदिन क्या कार्यवाही हो रही है उसका फालोअप दिखाना होगा ... बहुत गड़बड़ घोटाला है साब ... खरगोन में तीन कम्पनी के अरबों के घोटाले में अभी तक कलेक्टर और एस पी चुप है सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन में गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी को खूब लूटा है उसकी जांच करके तीनो कम्पनी कलेक्टर अपने हक में ले ! संतोष न्यूज खरगोन !

विज्ञापन

जरूरी खबरें