: सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन को भारतीय जनता पार्टी बचा रही है क्या ?

admin

Sat, Jul 6, 2024

खरगोन - नगर की प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन के विरुद्ध खरगोन नगरवासियों ने पी एम ओ , सी एम हेल्प लाइन मध्यप्रदेश , ई ओ डब्ल्यू , खरगोन कलेक्टर , खरगोन एस पी आई इन सभी के पास अनेक शिकायत होने के बावजूद मुख्य मास्टर माइंड सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होना इस बात की पुष्टि करता है की भारतीय जनता पार्टी सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की सहायता कर रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के विरोध में कहते है मेने सब जांच एजेंसी को खुली छूट दी है , बंधुओ इस सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के खरबों के घोटाले की शिकायत पूर्व विधायक रवि जोशी और वर्तमान सांसद गजेंद्र पटेल को भी की गई , प्रशासन और सरकार दोनो को जानकारी होने के बावजूद पश्चिम निमाड़ जिले के हजारों गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी की बद्दुआ जब भारतीय जनता को लगेगी तो मध्यप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा , अभी बी जे पी क्या सोच रही है ? वोट बैंक का गणित ! किंतु उत्तर प्रदेश में भगवान राम ने भारतीय जनता पार्टी की क्या हालत कर दी ? भारतीय जनता पार्टी ने यदि खरगोन के इस सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के खरबों रुपए की जमीन और नगदी रूपयो के मामले में कार्यवाही नही की तो शास्त्र कहता है जिसका न्याय इंसान नही करता उसका न्याय भगवान करता है ! चित्र में देखे 30 नवंबर 2022 को खरगोन के एस पी कार्यालय में खरबों के घोटाले की लिखित में 12 पेज की जानकारी एस पी को दी किंतु आप देख लो क्या हुआ ? कुछ नही होता साहेब ? ये समाज के रविशंकर महाजन जेसे दरिंदे भारतीय समाज के नाम पर कलंक है , उत्तरप्रदेश के हाथरस के बाबा और खरगोन के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन में कोई अंतर नही है दोनो ने बेचारे गरीब , छोटे लोग , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी की जमीनें और उनके पास की नगदी हड़प ली है , दोनो ने कम्पनी एक्ट का दुरुपयोग किया है ! देखना यह है की सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन को भारतीय जनता पार्टी और प्रशासन कब तक बचाता है ? संतोष न्यूज खरगोन !

विज्ञापन

जरूरी खबरें