: रविशंकर महाजन और रणजीत डंडीर से दूरी बनाए खरगोन समाज ...
खरगोन - पश्चिम निमाड़ जिले के अनेक गरीबों , अनेक किसानो , अनेक मजदूरों और अनेक छोटे व्यापारियों का पैसा छल से लेकर और उनकी जमीनें बेहद सस्ती लेकर आज खरगोन के ये दो शख्स खरबों रूपयो की जमीनों के मालिक और करोड़ो रुपए के मालिक बन गए है , दुख की बात यह है की प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और पी सी फाउंडेशन कम्पनी के नाम से सभी शेयर होल्डर को मूर्ख बनाया गया , उन्हे जो वादा किया उतना पैसा नही दिया , उतनी जमीन नही दी ! दो वर्ष में रविशंकर और रणजीत के अनेकों कारनामों का उल्लेख सोशल मीडिया के माध्यम से करके प्रशासन और सरकार को अवगत कराया गया किंतु दो लाख के खरगोन में अभी पूरी तरह जानकारी नहीं मिलने से ये दोनो अपनी बिगड़ी छवि सुधारने का प्रयास करते रहते है , संतोष गुप्ता का निवेदन है की प्रशासन और सरकार ने दो वर्ष के लम्बे समय के बाद कुछ कार्यवाही नही की तो खरगोन समाज कम से कम इन दोनो से दूरी बनाकर सामाजिक दंड तो प्रदान करे ! संतोष न्यूज खरगोन !
विज्ञापन
