: 6 नवंबर की सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत
खरगोन - अरबों रूपयो की जमीनों में तीन कंपनियों के विरुद्ध प्रशासन और सरकार ने चुप्पी इसलिए साध रखी है क्युकी एक कम्पनी में बी जे पी का नेता रणजीत सिंह डंडीर शामिल होकर अध्यक्ष पद पर है और इसी नेता ने कम्पनी को दो करोड़ की सी सी लिमिट की थी , प्रकाश स्मृति कम्पनी का एक करोड़ रुपया पी सी फाउंडेशन कम्पनी में बिना कारण डाला गया है , कम्पनी लाभ के बावजूद आडिट में घाटे में बताकर शेयर होल्डर को हटा रही है , कम्पनी एक्ट के नियमो को ताक में रखकर केवल एक मास्टरमाइंड पूरी मशीनरी को धोखा देकर सिद्ध कर रहा है की भारतीय जनता पार्टी के होते मेरा कोई बाल भी बाका नही कर सकता ! कम्पनी के सेकडो शेयर होल्डर ने पुलिस , कलेक्टर , एस पी को शिकायत की है किंतु बड़े अखबार और बड़ी चैनल से खबर गायब है यानी मीडिया भी अरबों रूपयो के इस घोटाले पर मौन है , अब कोर्ट को इसका स्वत संज्ञान लेना चाहिए ! संतोष न्यूज वेबसाइट से संतोष गुप्ता संपादक की रिपोर्ट ! मोबाइल 98262 - 29657
विज्ञापन