: रेल के सपने दिखाते दिखाते निमाड़ के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद भी सुभाष यादव और उनकी कांग्रेस पार्टी चली गई , किंतु 18 सालो की बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश भी निमाड़ को रेल नही दे पाई !
admin
Fri, Jul 19, 2024
खरगोन - आर एस एस के पूर्व प्रचारक दामोदर अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी से निवेदन किया है की निमाड़ का खरगोन जहा खरबों का व्यापार होता है , रेल की आवश्यकता है , स्मरणीय है आर एस एस के श्री दामोदर जी ने इसके पूर्व वर्तमान सांसद गजेंद्र पटेल पर यह आरोप लगाया था की गजेंद्र पटेल ने खरगोन रेलवे लाइन को धार तरफ से मोड़ने के लिए सीमेंट फैक्ट्री से पैसा लिया था , ऐसा ज्ञापन खरगोन एस पी को श्री दामोदर जी दे चुके है ! भारतीय जनता पार्टी को निमाड़ रेल का कार्य इस बार करना ही होगा वरना बीजेपी का वोट शेयर घट जाएगा , इसलिए प्रधानमंत्री जी खरगोन शहर की इस मांग को गंभीरता से ले ! संतोष न्यूज खरगोन !