प्रथम कलश विराजमान कर्ता इंदौर मध्यप्रदेश ! : प्रथम कलश विराजमान कर्ता इंदौर मध्यप्रदेश !

admin

Thu, Jul 18, 2024

इंदौर - दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद उपाध्यक्ष श्री मुकेश जी पाटोदी परिवार इन्दौर ने परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी 2024 इंदौर वर्षायोग के प्रथम कलश के यजमान बनने का परम महासोभाग्य प्राप्त किया। समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आप ने ये सोभागय प्राप्त कर बहुत ही पुण्य प्राप्त किया आप के इस सतिशय पुण्य की इंदौर नगर की दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी टीके वेद, आजाद जी जैन नरेंद्र वेद, प्रदीप बडजात्या एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन रानी अशोक डोसी आदि समाज जन ने आप के पुण्य की अनुमोदना कर बंधाई दी ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें