: खरगोन में ईमानदार विधायक आएगा
खरगोन - खरगोन का विधायक बनना बेहद कठिन होते जा रहा है कारण हिंदू मुसलमान के चार दंगे जमीनों के रेट एक करोड़ रुपए स्क्वेयर फीट होना ब्याज , गिरवी का काम अरबों में होना जनता का सीधा पन अन्याय का प्रतिकार नही करती खरगोन की जनता बंधुओ जब से भारतीय जनता पार्टी का 18 साल का वोट बैंक बढ़ते जा रहा है भारतीय जनता पार्टी की मजबूरी बन गई है की उसे अब उसके पार्षद , नगरपालिका अध्यक्ष , महापोर , विधायक , सांसद सब आई टी सेक्टर को समझने वाले , हाई एजुकेशन , स्मार्ट , मधुर भाषा हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान रखने वाले , बेहद ईमानदार , कामवासना और शराब से दूर .... इतनी विशेषताओं वाली टीम भारतीय जनता पार्टी की संपूर्ण मध्यप्रदेश में बनने जा रही है क्युकी पिछले 18 वर्षो में शिवराज ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया है , विधानसभा में आमूलचूल परिवर्तन होगा , खरगोन जिले की 6 विधानसभा सीटों का हारना और अब उन सीटों को जीतना बी जे पी के लिए बहुत बड़ी चुनौती है , एक साफ सुथरी टीम बनेगी जिसमे उपरोक्त सारी बाते होगी , यही नहीं कमल नाथ यानी कांग्रेस की टीम में भी भारी बदलाव होगा , कांग्रेस में भी साफ सुथरे चेहरे लाए जाएंगे और भूमाफिया बदले जाएंगे ! बंधुओ , मोदीजी के पास कर्नाटक की हार के बाद पूरी खबरें निरंतर जा रही है , केंद्र में तो बी जे पी को दिक्कत नही है किंतु प्रदेश स्तर पर बी जे पी नेताओ के भ्रष्टाचार , अकर्मण्यता , शराब और शबाब के चक्कर के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है , शिवराज का चेहरा बोर लगने लगा है , उनका जोर जोर से बोलना , माइक लेकर इधर से उधर भागना अब जनता पसंद नही करती ! खरगोन संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! 9826229657
विज्ञापन