: मध्यप्रदेश सरकार साहुकारिता के लाइसेंस तुरंत जारी करे !

admin

Fri, Mar 3, 2023

खरगोन -

आम व्यक्ति , परिवार बेचारा जीवन की अनेक समस्याओं से जूझ रहा है !
राधा वल्लभ की कपड़ो के जो शो रूम है उनसे उन शो रूम का किराया नहीं निकल रहा !
व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान है खरगोन में …
कोरोना , दंगो ने व्यापारी का बैलेंस बिगाड़ दिया है , बढ़ती महंगाई , बढ़ते खर्च से मध्यम वर्ग का जीना दुभर हो रहा है !
खरगोन से आधे से अधिक व्यापारी कर्ज का जीवन जी रहे है !
मध्यप्रदेश सरकार साहुकारिता करने वालो को लाइसेंस भी जारी नही कर रही है !
बी जे पी के नेताओ ने शिवराज सरकार से निवेदन कर साहूकारी लाइसेंस को तुरंत जारी करवाना चाहिए , वर्षो से अनेक साहूकार आम व्यक्ति के जीवन में आर्थिक मदद करते है !
पैसे की आवश्यकता व्यक्ति को कब पड जाए कुछ कहा नहीं जा सकता , ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने साहुकारिता लाइसेंस तुरंत जारी करने चाहिए क्युकी आज भी बैंकिंग व्यवस्था की तुलना में निमाड़ की साहूकारी व्यवस्था अधिक उत्तम है और जनमानस और साहूकार के बेहद मधुर संबंध चले आ रहे है !

विज्ञापन

जरूरी खबरें