2013 से फेसबुक खाता है संतोष गुप्ता का : संतोष गुप्ता क्रिएटर ने फेसबुक का ब्ल्यू टिक लिया

admin

Sun, Jan 26, 2025

खरगोन -76 वे गणतंत्र दिवस पर संतोष गुप्ता ने मेंटा अमेरीका कम्पनी से ब्ल्यू टिक लिया , ब्ल्यू टिक में आपका फेसबुक खाता प्रमाणित हो जाता है और आप की जो रील क्रिएट होती है उसमे जो आप भारत के गीत , संगीत जोड़ते हो तो उन गीत और संगीत के मालिक आपको पेसा देते है , वह पेसा पहले अमेरीका के meta खाते में जाता है , जब आपके 100 डालर हो जाते है तब वह पेसा पे पाल के माध्यम से आपके भारत के बेंक खाते में आ जाता है , विदेश से आए पेसे के लिए आपको whaatsep बिजनैस खाता खोलना होता है और जी एस टी नंबर भी लेना होता है , इस प्रकार भारत और अमेरीका के बीच अरबों रुपयों का लेन देन हो रहा है , भारत के कलाकार रील के माध्यम से अपने आर्ट , अपनी प्रतिभा को पूरी दुनिया के सामने रख रहे है और घर बेठे हजारों , लाखो रुपया कमा रहे है , स्टार के माध्यम से आपको फेसबुक लाइव पर भी आय होती है , कुलमिलाकर सोशल मीडिया का यह सकारात्मक पहलू है , आप अपनी संस्कृति , आपके सनातन धर्म ,अपणे भारतीय समाज की सारी जानकारी रील और फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रचारित कर आमदनी कर सकते है ! मुझे प्रसन्नता meta का यह सबक्रिएशन आज 26 जनवरी से प्रारंभ हुआ है ! इस अवसर पर आपको मैं। बता दू की मेरा फेसबुक अकाउंट सन 2013 में उस समय मेरे बेटों हर्शल और hitesh ने बनाया जब मेरे भतीजे अंकित की शादी थी और सबसे पहली पोस्ट मेरी श्री गुरुग्रंथ साहिब की थी ! उस समय अंकित की शादी में मेरे निवास पर अखंड पाठ रखा गया था और इसीलिए पहली पोस्ट मेरे फेसबुक अकाउंट पर श्री गुरुग्रंथ साहिब की हुई , मेने मेरे फेसबुक अकाउंट से अनेक लाइव किए , अनेक अच्छी समाज हित की पोस्ट शेयर की , अनेक लाइक और कमेंट किए जिससे फेसबुक ने मुझे क्रिएटर का पद दिया और लगातार रील बनाने पर गीत और संगीत में आय का हिस्सा प्रदान किया , आप सभी का प्रेम , आशिर्वाद बना रहे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ एक बार फिर से आप सभी को गणतंत्र दिवस के 76 वर्ष की बधाइयाँ ! संतोष न्यूज खरगोन ! मोबाइल- 98262-29657

विज्ञापन

जरूरी खबरें