अंकित, हर्शल और हितेष के बनाये मोमेंटो को मुख्यमंत्री को भेट किया : 38 वर्ष पुराने संतोष स्टुडियों की युवा पीढ़ी परिश्रमी है !!

admin

Sun, Jan 26, 2025

मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव के हाथों मे पहुंची खरगोन के तीन युवा बिजनेसमैन की शानदार फ्रेम और मोमेंटो

🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

खरगोन- जरूरी नहीं की आप शिक्षा प्राप्ति के बाद सर्विस ही करे , अपने कुशल हुनर से आप अपने माता पिता के साथ , अपने ही शहर मे कोई भी काम करके प्रसिद्धि और धन प्राप्त कर सकते है , महेश्वर के विधायक राजकुमार मेव ने खरगोन शहर के उन तीन युवाओं की कला को जब देखा और उनकी प्रशंसा सुनी तो उन्होंने अपने समर्थकों को खरगोन भेजा , जी हाँ खरगोन शहर को पिछले 37 वर्षा से फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की सेवा देने वाले संतोष गुप्ता जिसे भारत सरकार ने 1987 में 15 हजार दिए उसी खरगोन के संतोष गुप्ता के परिवार ने बहुत ईमानदारी से भारत सरकार को पाच आयकर विभाग की फ़ाइल बनाकर सर्विस टेक्स , जी एस टी , सभी व्यापार और घरेलु वस्तुओ को पक्के बिल से खरीद कर भारत सरकार के खजाने में ईमानदारी से टेक्स दिया और संतोष गुप्ता ने अपने पूरे परिवार को शिक्षा दी की हमने देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दो बातों को कठोरता से पालन करना है एक सभी वस्तुओ का पक्का बिल लेना दूसरा अपने को आत्म निर्भर बनाना !

भारत सरकार भारतीय जनता पार्टी की 2014 से सरकार के बाद बीजेपी ने हुनर को प्रोत्साहन के लिए जो भारत की युवा पीढ़ी के लिए बेंक की योजनायें बनाइ , उसमे सब्सिडी के बाद उसे सी सी लिमिट के रूप मे प्रस्तुत कर आगामी युवा पीढ़ी , महिलाओं को जो प्रोत्साहित किया आज उसी के कारण खरगोन के संतोष स्टुडियों के अंकित गुप्ता , हर्शल गुप्ता और हितेष गुप्ता के हाथों से बनी सुंदर कलात्मक फ्रेम और सुंदर मोमेंटो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के हाथो में पहुंच गई है , महेश्वर के विधायक श्री राजकुमार मेव द्वारा खरगोन के इन तीन युवाओं को काम देकर जो प्रोत्साहन दिया गया , उनके आर्ट को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया इससे तीनों युवा बहुत खुश है , अपने हुनर को प्रदेश के मुखिया के हाथो में देखकर वे इस सुंदर तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके गौरव महसूस कर रहे है ! संतोष न्यूज से बातचीत में तीनों युवा कहते है उन के मन मे इस खरगोन जिले को बहुत कुछ रूप मे अपना आर्ट देने की इच्छा है और वे फोटोग्राफी और यू वी मशीन , लेजर मशीन से सम्बन्धित सरकारी कार्य को भी करने की इच्छा रखते है ! संतोष न्यूज खरगोन !

🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

विज्ञापन

जरूरी खबरें