: देश और प्रदेश के युवा हुनर सीखे , नोकरी के पीछे नहीं भागे !

admin

Mon, Jun 10, 2024

खरगोन - खरगोन के सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट प्रिय छोटे भाई लोकेश सेन को जन्मदिन कि हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं..... बंधुओ ! कोई जरूरी नहीं की आप बड़े बड़े कालेज में पढ़कर अपने माता पिता से बहुत दूर जाकर नोकरी करे ... हुनर .... मोदीजी ने बेहद सरल शब्दों में इसी हुनर को भजिए बनाकर सेलिंग करना की बात कह दी थी तो विपक्ष ने उसकी बहुत क्रिटीसाइज की थी .. लोकेश एक मेकअप आर्टिस्ट है ... इसी प्रकार समाज में अनेक कार्य की आवश्यकता होती है जो आन लाइन संभव नहीं क्या आप पानी पताशे आन लाइन खा सकते है ? प्रिय लोकेश सेन को बधाई ! खरगोन के दिलीप श्रीमाली कांग्रेस नेता की फेसबुक वाल पर यह पोस्ट मुझे दिखाई दी जो उस समाज को एक संदेश दे रही है जिसकी सोच केवल सर्विस करने वाली बन गई है ... इसलिए मैं भी युवा वर्ग , युवतियों से निवेदन करूंगा की वे कुछ हुनर सीखे ... *संतोष न्यूज खरगोन*

विज्ञापन

जरूरी खबरें