: खरगोन के तीन युवा उद्यमी ने अयोध्या का श्रीराम मंदिर बनाया

admin

Thu, Jan 25, 2024

खरगोन - नगर के तीन युवा उद्यमी अंकित , हर्षल और हितेश ने लेज़र मशीन से प्लाई काटकर सुंदर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति बनाई , अब वे युवतियों और महिलाओं को मंदिर निर्माण सीखा कर उन्हे रोजगार भी दे रहे है , तीनो युवा उद्यमी चाहते है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी उनके मंदिर को प्रोत्साहन दे और वे युवा पीढ़ी को भी प्रोत्साहन दे , इस खबर को प्रधानमंत्री जी नरेंद्र जी मोदी को भी भेजा जा रहा है !

विज्ञापन

जरूरी खबरें