: धरियावद पालीवाल समाज की दो बेटियां नही रही
खरगौन - *धरियावद से 15 दिन की यात्रा के लिए निकले थे पालीवाल परिवार* ****************************** *खाटू जी श्याम , साँवरिया सेठ के दर्शन के बाद जयपुर में हुआ भयंकर रत्न* ****************************** *धरियावद के श्री विमल पालीवाल की दो बेटियां नहीं रही एक बेटी जयपुर अस्पताल के वेंटीलेटर पर* ****************************** *ड्राइवर की टांगे टूटे* * *************************** खर्गोन - पालीवाल समाज के इतिहास की पहली ऐसी घटना पीडीएफ़ समाज 15 दिन की धार्मिक यात्रा निकला अनोखा ईश्वर ने केवल दो दर्शन के बाद ही पालीवाल समाज की दो नन्हीं बेटियों को अपने पास बुलाया, सबसे बड़ी बात पूरी बस के पालीवाल परिवार में एक ही परिवार की तीन बेटियों पर खतरा आया...बेटियों का कोई भाई नहीं है, बेटियों के माँ भवानी मंडी के हैं, मंदसौर के मशहूर श्री दिलीप जी पालीवाल प्रिया स्टोर्स के साले के बेटों की बिटिया तीनो... मेरी बात श्री दिलीप जी से हुई, उन्होंने बताया... घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे के आस-पास है, सुबह जयपुर में डॉ. बेटियो का पोस्ट मार्टम हुआ और अब डॉ. बेटियो को धरियावद लाया जा रहा है... धरियावद और जयपुर की दूरी करीब 500 किलोमीटर है, डॉ. बिटिया को लेकर वे रात 11 बजे निकले है.. मंदसौर के दिलीप जी अभी धरियावद है, पूरा धरियावद में संदिग्ध छा गया है और पालीवाल समाज इतना हतप्रभ है घटना से किसी को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है! लेडी इमेज और लेडी कृति अब हमारे बीच नहीं रही.... बंध्याओ ! जिंदगी नश्वर है... कब क्या हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता... *होवे वही जो राम रची राखा*कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.... *विमल आज पालीवाल जी की बेटियों ने पालीवाल समाज की बस पर आने वाले समय को अपने साथ लेकर सभी समाजजनों की रक्षा की है* * दोनो बिटिया शहीद हुई है* इतना सुंदर धार्मिक आयोजन वह भी 15 दिन का और समुद्र तट से सिर्फ एक दिन बाद हुई ऐसी ही वैज्ञानिक घटना... कुछ भी समझ में नहीं आ रहा प्रभु.... ये क्या हो गया... हे जगतजननी आज ये मुझे केसा दारुण दुख दिया कौन नहीं सहेगा यह दुखप्रद घटना से ? हे मातेश्वरी ! बारम्बार प्रार्थना ...हमारी गलती को क्षमा करना .... दो बेटियों की आत्मा को शांति प्रदान करना माँ .... परिवार केसे सहन करना ये वियोग ? हे परमपिता परमेश्वर परिवार को इस दारुण दुख से लड़ने की शक्ति ही प्रदान करें... बहुत बुरा हुआ साब!दो बेटियों के श्री चरण में शत शत नमन !🙏 ॐ शांति ! संतोष गुप्ता एडमिन आदर्श समूह पालीवाल समाज मोबाइल - 98262- 29657 ******************************
विज्ञापन