बेबी शावर पर पहली बार जिले के इतिहास में बना गीत ! : खरगोन के श्री बीसा नीमा महाजन समाज के युवा अभय कंठालिया मचाई धूम !

खरगोन - दो लाख की जनसंख्या वाले खरगोन शहर में बीसा नीमा समाज की जनसंख्या अन्य समाजों से सबसे अधिक है , श्री बीसा नीमा महाजन समाज की ईश्वर पर अटूट आस्था है , भक्ति श्री बीसा नीमा महाजन को विरासत में अपने पूर्वजों से मिली है , ब्राह्मणों का सम्मान , उनको अमावस ओर पूर्णिमा को दान देना , उन्हें नित्य दान देना , श्राद्ध कर्म ब्राह्मणों से नियमित करवाना ये कुछ ऐसे कार्य है जो अन्य समाजों से श्री बीसा नीमा महाजन समाज को अतिश्रेष्ठ बनाते है , ऐसे ही समाज के एक युवा गीतकार अभय कंठालिया ने श्री बीसा नीमा महाजन में अपने द्वारा लिखे हजारों गीतों से धूम मचा रखी है , इस बार बेबी शावर पर सुंदर गीत लिखकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है , शुभवाणी द्वारा फिल्मांकन बेहद आकर्षक है वहीं बड़वानी की बेटी ने गीत को गाया है ! गौरव जोशी की सिनेमेटोग्राफी मन को छू लेती है ! वहीं अंकुर जोशी की मिक्सिंग आनंद देती है , बेबी शावर शब्द को ओर सरल रूप में मैं बता दूं जब परिवार में बहू , बेटी खुशियां लाती है और जन्मोत्सव का अवसर ईश्वर प्रदान करने वाला होता है , गर्भ में कौन आयेगा अभय कंठालिया गीतकार लिखते है , लक्ष्मी आए विष्णु आए जो भी दे ऊपर वाला ...जरूर यू ट्यूब पर कंठालिया प्रोडक्शन पर इस बेबी शावर गीत को देखिएगा .. परिवार को सामूहिक रूप से जोड़ने वाला यह बेबी शावर गीत हमारे भारतीय हिंदू समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है ! संतोष न्यूज खरगोन ! मोबाइल - 98262- 29657
विज्ञापन
