मध्यप्रदेश

खरगोन भारतीय जनता पार्टी के प्रख्यात नेता रायसिंहजी राठौर नहीं रहे ! : बीजेपी नेता का निधन
Sun, Dec 29, 2024
खरगोन - खरगोन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष , पूर्व विधायक, मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रायसिंह जी राठौर (बाबुजी)
29 दिसंबर 2024, रविवार दोपहर देवलोकगमन हो गया है ! अंतिम यात्रा 30 दिसंबर 2024, सोमवार को प्रातः 10:00 निज निवास से निकाली जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी में राठौर परिवार का अहम योगदान वर्षो से रहा है वर्तमान में श्री रायसिंह जी राठौर के पुत्र राजेंद्र राठौड़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर है !
मेरा श्री रायसिंह जी राठौर जी से परिचय लगभग 50 वर्षों पुराना था जब मेरी आयु ग्यारह वर्ष रही थी ...मेरे तीन काकाजी श्री गेंदालाल जी , श्री रामलाल जी ओर श्री छगनलाल जी का निवास राधाकुंज के ठीक पास था और श्री रायसिंह जी के भाई और मेरे श्री गेंदालाल जी काकाजी के श्री रमेश भाई मित्र थे , हमारा ओर काकाजी का परिवार आजादी के बाद से ही संघ की विचारधारा और जनसंघ का समर्थक रहा है इसलिए श्री रायसिंह जी राठौर जी के परिवार से अधिक सामीप्य रहा !
श्रीकृष्ण टाकीज के सामने , तहसील के पास एक छोटी सी चाय की दुकान में बैठने वाले शख्स को देश की एक अच्छी विचारधारा की पार्टी ने अनेक पद देकर पूरे परिवार ओर राठौर समाज का सम्मान किया !
मुझे याद है , जब गुप्ता परिवार में विवाह आयोजन होते ओर विधायक के रूप में , जिलाध्यक्ष के रूप में , खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष के रूप में जब श्री रायसिंहजी राठौर जी मंगल आयोजन में सम्मिलित होते तो उनके आस पास पूरे गुप्ता परिवार के सदस्य होते , अत्यंत सरल और आत्मीयता से सभी का अभिवादन स्वीकार करते !
वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी ने उनके सुपुत्र राजेंद्र राठौड़ को सेवा का अवसर देकर राठौर परिवार की बीजेपी सेवा का सुफल दिया है !
विपरीत समय में अपने दृढ़ विचारों पर अडिग रहकर भारतीय जनता पार्टी की सेवा करने वाले राठौर परिवार में श्री रायसिंह जी राठौर का चले जाना निश्चित दुखदाई है , एक अच्छी आयु जी है श्री रायसिंह जी ने ...भरा पूरा परिवार देखना भी भाग्य की बात है ...ईश्वर से प्रार्थना उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और राठौड़ परिवार ने भारतीय जनता पार्टी का जो उत्तरदायित्व निभाया है उस परिवार को इस दुख के समय में शांति मिले ऐसी विनम्र ईश्वर से प्रार्थना ! संतोष न्यूज खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !✍️