मध्यप्रदेश

ज्योति ओर पुष्पा ने भीकनगांव की 65 पंचायत के बच्चो को ध्यान करवाया : ग्रामीण अंचल में ध्यान
Sat, Dec 21, 2024
खरगोन - जन
अभियान परिषद खरगोन, हार्टफुलनेस सस्था एवं एकात्म अभियान के सहयोग से जन अभियान परिषद जिला समन्वयक विजय शर्मा व ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं ज्योति शर्मा और पुष्पा डोगाया के मार्गदर्शन में भीकनगांव विकासखंड की 65 पंचायत के सेक्टर क्रमांक 01 टेमला, सेक्टर क्रमांक 2 बमनला, सेक्टर क्रमांक 3 भगवानपुरा, सेक्टर क्रमांक 4 अंजनगांव के ग्राम कोदला जागीर, कोदलाखालसा, पोखर बुजुर्ग, कांझर , अजनगांव, पिपलाई, छिरवा ,पोखर खुर्द, नागझिरी, कालधा, बोरुट, उमरिया, पाडल्या बाबाजी, अखापुरा, सेक्टर क्रमांक 5 दौड़वा के ग्राम बोरगांव, महित्याखेडी, नवलपुर, नरगांव, मालखेड़ा, मछलगांव, एकतासा , लालखेड़ा, बिरूल, चिरागपुरा, पीपराड ध्यान दिवस पर ध्यान करवाया गया। इस दौरान भीकनगांव विकासखंड की सभी पंचायत में नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति, परामर्शदाता और सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओ ने ध्यान के प्रति भूमिका निभाई इस दौरान नवांकुर संस्था अध्यक्ष अंकित मालीवाल, सुनीता चौहान, घनशयाम चौहान, ममता सावनेर, परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, भागीरथ मुजाल्दे, मुकेश राठौड़, सोनिया जायसवाल , रीना चौहान सहित संजय पिछोडिया, विनित सरमंडल, गणेश प्रजापत, जयदीप रावत, लक्ष्मण रंधावे राम रंधावे, रंजना चौहान, बरखा गोलकर, पायल तापताल रविन सोलंकी, बाबूलाल वैसज़ अजय, अनुराधा चौहान, साऊ बारे, पिंकी भालसे, उर्मिला निहाले, दिपांशु गंगराड़े, सारिका पिछोडिया, जितेन्द्र रावल, संदिप पिछोडिया, वैशाली, जया, निकिसा गोलकर, सोनाली प्रजापत, दिपशिखा चौहान, सगिता कछवे, गोविंद चौहान, सपना बारे, अंकित वास्कले, अंजली चौहान, पुजा तंवर नंदनी खरने भारती चौहान ,रचना लाड़, अंजली रावत, जगदीश पंचोले उपस्थित थे। इनके द्वारा गांव में ध्यान करवाया और अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।