रा देश केसे सरकार को टेक्स दे रहा है , इस टंकी के : भारत का हर व्यक्ति सरकार को टेक्स दे रहा है !

खरगोन - पूरा देश केसे सरकार को टेक्स दे रहा है , इस टंकी के बिल से समझिए ... 807 रुपए 14 पैसे की टंकी 20 रुपए 18 पैसे केंद्र सरकार का टेक्स 20 रुपए 18 पैसे राज्य सरकार का टेक्स कुल टेक्स दिया टंकी लेने वाले ने 40 रुपए 36 पैसे अब केंद्र ने आपके खाते में गेस सब्सिडी प्रदान की 27 रुपए 60 पैसे यानी आपसे टेक्स लिया 40 रुपए 36 पैसे वापस दिए 27 रुपए 60 पैसे अब टंकी की कीमत देखो 807 रुपए 14 पैसे 27 रुपए 60 पैसे घटा दो तो आपको टंकी की कीमत लगी 779 रुपए 54 पैसे इस प्रकार बंधुओ , भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार बूंद बूंद से खजाना भर्ती है और आपका यही पैसा किसानों को दो हजार , आयुष्मान में मुफ्त इलाज , वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन , गरीबों को मकान के ढाई लाख ... और किसी भी राष्ट्र के लिए उसके नागरिक अहम जिम्मेदार है की वे ईमानदारी से अपनी कमाई पर सरकार को टेक्स दे इससे सरकार समानता लाएगी और जरूरत मंद को योजना के तहत पैसा देकर उसका जीवन स्तर सुधारेगी ! 2024 में मोदी जी प्रधानमंत्री जी बन रहे है और बेईमान , भ्रष्टाचारी , जमीनों के अनगिनत मालिक , नंबर दो का व्यापार , टेक्स चोरी इन सभी मामलों पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी इसलिए जीवन में ईमानदारी लाइए ! राष्ट्र भक्त बनिए ! संतोष न्यूज खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! ✍️
विज्ञापन
