: संजय पाटीदार को विधायक का टिकिट दे शीर्ष नेतृत्व
खरगोन - खरगोन जेसे शहर में भारतीय जनता पार्टी का यंग , दबंग , एजुकेटेड , शालीन , शराब और शबाब से दूर पवित्रता रखने वाला विधायक होना चाहिए , मेरी आयु 60 वर्ष की है और मैं और मेरा पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी और संघ की उस समय से समर्थक रहा है जब जनसंघ सस्ते कपड़े पर नील से दीपक बनाकर बास की लकड़ी में दुकान दुकान झंडे लगाती थी और रात में शैतान मुस्लिम बच्चे उन झंडी को निकालकर फाड़कर फेंक देते थे यह दृश्य मेने अपनी आंखों से देखा है , बंधुओ , भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता भ्रष्टाचार में डूबे है फिर भी देश और समाज को गलत लोगो से बचाने के लिए हम सभी को खरगोन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक को ही जिताना है , यह भी तय है भारतीय जनता पार्टी अनेक शिकायतो के बाद अच्छे बी जे पी के कार्यकर्ताओं को मौका देगी सब कुछ उसी बात पर डिपेंड होगा की शीर्ष नेतृत्व का सिलेक्शन केसा होता है ! संजय पाटीदार मेरी पसंद है !
विज्ञापन