भीकनगांव की नंदा को चुना बीजेपी ने ! : बीजेपी ने बहुत देर में चुना खरगोन का जिला अध्यक्ष!

admin

Thu, Jan 16, 2025

खरगोन !नंदा ब्रह्माने दो बार भीकनगांव से विधायक का चुनाव भारतीय जनता पार्टी की ओर से लड़ी और दोनों बार हार गई ! नंदा भीकनगांव में ही निवास करती है ! रहने वाली आस पास के गांव की है !

नंदा को भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी ओर अन्य पद भी नहीं दिए , इसलिए नंदा जी का राजनीतिक चरित्र बेहद साफ सुथरा है उन पर कोई आरोप नहीं है , जिसकी खोज बीजेपी के आलाकमान को थी !

अभी मोदीजी महाराष्ट्र गए थे

240 नव निर्वाचित विधायक को उन्होंने बुलाया

सभी के मोबाइल फोन बाहर रखवा दिए ओर दो टिप्स सबसे महत्वपूर्ण दिए

तबादले के मामले में मत पड़ना

कमीशन लेने से बचना !

बंधुओ , मध्यप्रदेश के चार स्तंभ आंखों से दिखाई देते है

शिवराज

ज्योतिरादित्य

बी डी शर्मा

ओर

मोहन यादव

किंतु इन चारों के ऊपर जो बोस है वह है

एम पी के मन में मोदी वाला

नरेंद्र मोदी

जब ये चारों स्तंभ अपने अपने उम्मीदवार मोदी जी को बता देते है तब ही यह फाइनल हो जाता है इनमें से किसी को नहीं बनाना

क्योंकि एम पी के मन में मोदी को खरगोन से संतोष न्यूज की एक एक खबर गोपनीय ओर सीधे रूप में मिलती है जिससे वे समझ जाते है कि आखिर मध्यप्रदेश को जो 2014 के बाद केंद्र से खरबों रुपया आया उसका कमीशन कहा कहा गया है !

इसलिए यह नाम भविष्य को मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की दिशा में एक सफल कदम है !

महाराष्ट्र में जो पचास वर्षों में वहां की जनता से जो बीजेपी को आशीर्वाद मिला है उसे मोदीजी दिल्ली के चुनाव के बाद बहुत अच्छी तरह भुनाकर यह प्रस्तुत करेंगे कि वास्तव में बीजेपी क्या नहीं कर सकती !

मध्यप्रदेश में जो प्रतिदिन मीडिया में जो आयकर विभाग , ई डी , लोकायुक्त द्वारा जो कार्यवाही की जा रही है आखिर इसके पीछे कौन है ?

केवल एम पी के मन में मोदी वाला

नरेंद्र मोदी

क्योंकि मोदीजी तो स्पष्ट कहते है मेने मध्यप्रदेश जीतने की रिस्क ली थी तो सुधारूंगा भी मैं ....

खरगोन के चार मामलों में भी शीघ्र कार्यवाही होगी

आर्गेनिक काटन

प्रकाश स्मृति कम्पनी अरबों का घोटाला

कमल पटेल पटवारी सरकारी जमीन का अरबों का घोटाला

रेलवे का सीमेंट फैक्ट्री रूट का सर्वे मामला

बंधुओ !

भारतीय जनता पार्टी की नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष नंदा जी के पति बी आर सी भीकनगाव में सर्विस करते है !

बंधुओ !

खरगोन जिला आदिवासी बहुल जिला है और नंदा जी को एक बड़ा पद देकर भारतीय जनता पार्टी ने अति बुद्धिमान , पढ़े लिखे वर्ग की चाहत को दूर करके बिल्कुल साफ सुथरे आईने को प्रस्तुत कर संदेश दिया है कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में खूब खाने का समय अब कम होते जाएगा और शिकायतों के बाद पार्टी सदस्यता तो रखेगी किंतु पार्टी विश्वास नहीं करेगी !

कुल मिलाकर जब तक मोदीजी है वे देश और समाज के हित के लिए बहुत कुछ अच्छा कर कर ही बिदाई लेंगे !

संतोष न्यूज की ओर से नंदा जी को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद की खूब खूब बधाई ओर शुभकामनाएं🌹🌹🌹

संतोष गुप्ता खरगोन की रिपोर्ट✍️

विज्ञापन

जरूरी खबरें