केंद्र सरकार के पास है हल ! : कब्र केसे टूटेगी ?

खरगोन- आया समझ मे बंधुओं पेंच !
सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार को केंद्र सरकार को लिखना होगा की ओरंगजेब की कब्र को संरक्षित स्मारक सूची से हटाया जाय....
इसका फेसला केंद्र का संस्कृति मन्त्रालय लेगा
जब कब्र स्मारक सूची से हट जाएगी तो कब्र वकफ बोर्ड के कब्जे मे आ जाएगी इसलिए पहले केंद्र सरकारी संसद मे वक्फ बिल लाएगी, बिल पास होगा, फिर महाराष्ट्र सरकार कब्र को स्मारक सूची से हटाने का निवेदन करेगी और यह तय है केंद्र का संस्कृति मन्त्रालय इसे स्वीकृति देगा, बंधुओं, 50 सालों के बाद महाराष्ट्र के वोटरों ने बीजेपी को एतिहासिक जीत दी है उसका सुफल क्या ?
निश्चित ओरंगजेब की कब्र हटेगी यह तय है! संतोष न्यूज खरगोन!
विज्ञापन
