1988 से सेवा दे रहा है गुप्ता परिवार : सबसे बड़ा स्टूडियो है खरगोन का संतोष स्टूडियो

खरगोन - नगर के युवा सिनेमेटोग्राफर अंकित , हर्षल और हितेश की शानदार फोटोग्राफी की चर्चा पूरे जिले में है ! छोटे फोटो से बड़े इंलार्जमेंट तक के प्रिंट , लेमिनेशन मेट , ग्लासी और स्पार्कल ! शानदार फ्रेम्स , बैकलाइट फ्रेम्स , कांच फ्रेम्स , लाइट बॉक्स फ्रेम में बच्चों के सुंदर फोटो जब आप संतोष स्टूडियो में देखोगे मन करेगा एक बड़ा फोटो अपने घर में लगाना चाहिए , यू वी मशीन खरगोन जिले ओर खंडवा जिले में केवल संतोष स्टूडियो के पास है , साढ़े चार टन की मशीन में कांच , टाइल्स , एक्रेलिक शीट , स्टील ओर प्लाई पर ये यू मशीन प्रिंट करती है , राधाकुंज खरगोन की एक कपड़े की शाप में सबसे बड़ा चार बाय आठ का एक्रेलिक प्रिंट आप देख सकते हो ! ग्रामीण अंचल के फ़ोटोग्राफर की सेवा करने के लिए अंकित , हर्षल और हितेश सुबह 11 से रात 8 बजे तक सेवा दे रहे है और गांव का फोटोग्राफर आगे बढ़े इस भाव से इंदौर रेट में उन्हें सेवा दे रहे है ! आप हर्षल से 9977194545 पर ओर हितेश से 9753838143 मोबाइल पर बात सुबह 11 से रात 8 बजे के बीच कर सकते है ! संतोष न्यूज खरगोन !
विज्ञापन
