संतोष न्यूज की मेहनत रंग लाई : दैनिक भास्कर की खबर से खरगोन में हडकम्प

admin

Wed, Feb 26, 2025

खरगोन- नमस्कार मित्रों !

अभी मैं अयोध्या मे हूं

और अयोध्या का इतिहास सच और झूठ के लिए सेंकड़ों वर्षो का रहा है

प्रिय साथियो

मेने 61 वर्ष की आयु मे खरगोन जिले के गरीबो। मजदूरों, किसानो और छोटे व्यापारियों के लिए सच्चे मन से आवाज उठाई है, अभी मेने WhatsApp देखा तो मेरे प्रिय साथी पत्रकार वारीस खान ने मुझे दैनिक भास्कर की उपरोक्त कटिंग पोस्ट की थी.....

सच लिख रहा हूँ बंधुओं, 9 फरवरी से आज 26 फरवरी तक की मेरी प्रयाग , काशी और अयोध्या यात्रा का सुफल मुझे मिल गया ....

बंधुओं , दैनिक भास्कर वह अखबार है जो आज की तारिख मे सरकार बदल सकता है , मेने खुद ने दैनिक भास्कर मे दस साल लिखा है और मेरे फोटो प्रकाशित हुए है !

सबसे अधिक खुशी की बात यह है की 1990 मे जब रामजन्म भूमी का लालकृष्ण आडवाणी जी द्वारा आंदोलन शुरू किया गया था उस दौरान खरगोन में भी रामजन्म भूमि का आंदोलन शुरू हुआ उसी के पांच बड़े फोटोग्राफ मेरे दैनिक भास्कर मे प्रकाशित हुए थे, श्री राधाकृष्ण जी अग्रवाल मेरे पत्रकारिता के मार्गदर्शक थे और उनकी डेली बैठक मेरे स्टुडियों पर थी, वे मुझे गाइड करते और मैं लिखता और उन्हें फोटो देता, वे सुपर इंदौर बस पर डाक देते, ड्राईवर उस डाक को सरवटे के दैनिक भास्कर डिब्बे मे डाल देता, प्रेस से दो बार व्यक्ति आता वह डाक लेता और डाक पांच पत्रकारों की टेबल पर जाती, मेरा समाचारों जब हूबहू छप जाता तो दादा बहुत खुश होते और कहते संतोष एक भी शब्द तेरा नहीं काटा हूबहू छापा है, बंधुओं सारी मेहनत के बदले मुझे दो चीजे भास्कर से मिलती एक तो फोटो के साथ छाया संतोष गुप्ता छपता और अखबार प्रेस मुझे फ्री में देती, आज यह सब याद इसलिए आई की मेरी प्रकाश स्मृति कम्पनी , तनजीम ए जरखेज कम्पनी और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी की शिकायत के अभियान जो मेने अक्टूबर 2022 में भारत सरकार के पी एम ओ से प्रारंभ किया था , आज पहली बार किसी बड़े अखबार ने इन तीन कम्पनी के विरुद्ध समाचार को प्रकाशित किया है , सबसे बड़ी बात यह है की श्री रामचरित मानस मे संत तुलसीदास जी ने लिखा है सत्य के समान कोई दूसरा धर्म नहीं है , बधाई दैनिक भास्कर अखबार को, बधाई दैनिक भास्कर के खरगोन ब्यूरों को जिन्होंने खरबों की जमीन के घोटाले को गरीबो, मजदूरों, किसानो और छोटे व्यापारियों के हित के लिए समाचार प्रकाशित किया, सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन को पेसे खिलाकर मामले को दबाने का 30 वर्षा का अनुभव है , 50 लाख रुपये लेकर यही सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन प्रकाश स्मृति कम्पनी के पूर्व मेनेजर विक्रम चौहान के पास गया था, कट्टर बीजेपी और कट्टर संघ के बेटे विक्रम चौहान ने उन 50 लाख रुपये को लौटा दिया , पांच करोड़ बीजेपी में दिए एसी अपुष्ट खबर संतोष न्यूज को एक वरिष्ठ संघ के सदस्य द्वारा मिली जिसकी पुष्टि संतोष न्यूज नहीं करता, भोपाल के इ ओ डब्ल्यू में मामला दर्ज होने और पत्रकार तेज कुमार बरवे और वकील सुधीर कुलकर्णी के ब्यान होने के बाद जांच को आगे नहीं बढ़ाया, संतोष न्यूज को पत्रकार पूर्णा ठाकुर ने वर्षो पूर्व ही कह दिया था संतोष भाई सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन भोपाल इ ओ डब्ल्यू में एक करोड़ दे देगा और मामला पेंडिंग हो जाएगा , बंधुओं , पूर्व विधायक रवि जोशी ने संतोष न्यूज को एक बार बताया था कम्पनी के सातो डायरेक्टर्स जेल जाना तय है क्युकी इन्होंने गरीबो, मजदूरों, किसानो और छोटे व्यापारियों का पैसा लूटा है और उनकी कम्पनी में बेइज्जती की है , बंधुओं नई कलेक्टर भव्या मित्तल पर खरबों की 250 एकड जमीन के घोटाले और करोड़ों रुपयों के घोटाले की बड़ी जिम्मेदारी है , सरकारी शिक्षक मध्यप्रदेश सरकार से एक लाख रुपया ले रहा है कलेक्टर मेडम, और पश्चिम नीमाड जिले के गरीबो की पूंजी से पूंजी बनाकर अब गरीबो को ही दुत्कार रहा है , कलेक्टर मेडम इस सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और भारतीय जनता पार्टी के कथित कट्टर हिन्दू नेता रणजीत सिंह दडीर ने मुझे एक एक करोड़ के मानहानि के नोटिस दे दिए, मुझे वकील करना पड़ा मेरा केस वकील लेने को तय्यार नहीं वकीलों को भी इसने सेट कर लिया, फिर जी पी उपाध्याय जी ने 75 हजार फीस में मेरा केस लिया, अब बताओ कलेक्टर मेडम खरगोन का कौन नागरिक गलत कार्यो के विरुद्ध आवाज उठाएगा ? कलेक्टर मेडम खरगोन में ब्याज का धंधा, टेक्स चोरी, मुसलमानों द्वारा हिन्दुओ की प्रापर्टी हिन्दू से डबल भाव मे खरीदना ये मुद्दे बहुत गंभीर है, मुसलमानों और खत्री व्यापारियों के पास इतना धन कहा से आ रहा है इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए, अभी मेरे संतोष स्टुडियों के ठीक पास की प्रापर्टी एक करोड़ बाइस लाख में दो मुसलमानों ने मिलकर ली है , इससे पूर्व 12 प्रापर्टी मुसलमानों ने गुरुद्वारा मार्ग की खरीद ली है इससे हिन्दू भयभीत होकर और अधिक पेसा खत्री व्यापरियों से मिलने पर अपनी जन्मभूमि की जमीनें मुसलमानों को बेच रहे है , जबकि भगवान श्रीराम जी ने कहा है जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है, कलेक्टर मेडम मुसलमानों के अनेतीक व्यापार और प्रापर्टी खरीद पर बेहद तीखी नजर की आवश्यकता है! मेडम अभी तो आप खरगोन के सरकारी शिक्षक रविशंकर या रविशंकर प्रकाश...इसकी भी जांच करवाना मेडम एक व्यक्ति के दो नाम केसे ?

बहरहाल खरगोन दैनिक भास्कर टीम से उम्मीद है सत्य के साथ चलकर दैनिक भास्कर गरीबो को उनकी जमीनें और उनका पेसा दिलाएगा! अयोध्या श्री राम जन्मभूमि से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !✍️

विज्ञापन

जरूरी खबरें