: खरगोन के रवि शंकर महाजन शिक्षक की कम्पनी ने एक जमीन को दो बार बेची क्या ?
खरगोन ! बंधुओ ! अभी दिल्ली की खबर जी न्यूज पर देख रहा था सुपर नोवा प्रापर्टी ब्रोकर ने अपने फ्लैट पहले अपने कर्मचारी को बेच दिए कम से कम 74 फ्लैट ... गरीब कर्मचारियों को फ्लैट की बिक्री की उनके नाम बैंक से लोन ले लिया कम ब्याज वाला ... गरीब कर्मचारियों को कुछ पैसा दे दिया गया ... फिर उसी फ्लैट नंबर को दूसरे व्यक्ति को बिक्री करवा दी अब बैंक ने जिस कर्मचारी को लोन दिया था उसके नाम का नोटिस उस नंबर के फ्लैट के पास गया तो फ्लैट खरीदने वाले के तो होश ही उड़ गए भारत की राजधानी दिल्ली में यह सब हो रहा है भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र मोदी जी ने रजिस्ट्री को आन लाइन , नंबर एक में अकाउंट में पेमेंट , उसके बावजूद भू माफिया को कोई डर ही नही है बंधुओ ! खरगोन के शिक्षक रवि शंकर महाजन ने जो तंजीम ए जरखेज बनाई उसमे गरीब किसानो की रजिस्ट्री इंग्लिश में की , ऐसा सुनने में आया है , सूत्र बताते है रणजीत डंडीर की सहकारी बैंक में जो रजिस्ट्री गिरवी रखकर दो करोड़ रवि महाजन ने लिए उन जमीनों को भी बेच दिया गया , प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी में अरबों रुपया का घोटाला है राष्ट्रीय मीडिया ने इस मुद्दे को उठाना चाहिए ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता !
विज्ञापन