: खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रेत माफिया पर किया 72 लाख का जुर्माना !

admin

Thu, May 30, 2024

*रेत का अवैध खनन करने का मामला* ◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾ *कलेक्टर ने कन्हैया पिता रामलाल कहार पर लगाया 72 लाख रुपए का जुर्माना* ◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾ *कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने महेश्वर तहसील के ग्राम जलकोठी निवासी कन्हैया पिता रामलाल कहार पर शासकीय चरनोई मंद की भूमि से रेत का अवैध उत्खनन करने पर 72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।* *जिला खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि 17 फरवरी 2020 को ग्राम जलकोठी में शासकीय चरनोई भूमि से 960 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया था। जिस पर अवैध उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन को जब्त कर कन्हैया पिता रामलाल कहार के विरुद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया था । इस प्रकरण की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात कलेक्टर द्वारा कन्हैया पिता रामलाल कहार पर 72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।* *संतोष न्यूज खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट* ◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾

विज्ञापन

जरूरी खबरें