
खरगोन -पश्चिम निमाड़ जिले के गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों के साथ कम्पनी एक्ट सेक्शन आठ की तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और पी सी फाउंडेशन कम्पनी बनाकर गरीबों से पैसा और उनकी जमीनों को लूटने वाले खरगोन शहर के दो व्यक्ति ...पहला व्यक्ति जो खरगोन के प्रकाशचंद्र महाजन और गंगा बाई महाजन का कुपुत्र है ....इतना शातिर व्यक्ति जिसने अपने बुध्दिबल से पश्चिम निमाड़ जिले के असंख्य लोगो को मूर्ख बनाया , खरगोन की गर्ल्स हायर सेकेंड्री में गणित का यह यू डी टी इसके बाप की मृत्यु के बाद अनुकम्पा में लगा और लगने के बाद तीस साल से उसी स्कूल में है और खरबों रूपयो की जमीनों की ओर करोड़ो रूपयो नगदी की तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और पी सी फाउंडेशन कम्पनी चला रहा है, कल्पना करे गणित के इस यू डी टी ने बच्चो को गणित की शिक्षा ईमानदारी से दी होगी क्या ? एक लाख की तनख़ा ले रहा है खरगोन समाज का भ्रष्ट सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन जो आर बी आई के विरुद्ध जनता से पैसा लेकर जनता से 12 चेक की कोरी चेक बुक पर लोन लेने वाले के केवल साइन करवा कर रख कर फिर लोन देता था , खरगोन की पुलिस ने इसे पुलिस थाने में बुलाकर सख्ती से पूछना चाहिए की क्या तुमने गरीबों की कोरी चेक बुक ली या नही ? खरगोन के एस पी धर्मवीर मीणा जी ने इस सरकारी शिक्षक रविशंकर या रविप्रकाश .... एस पी साहेब ये भी आपने जांच करना तीन कम्पनी के जो सात डायरेक्टर है उसमे एक कम्पनी में ये रविप्रकाश है और ये ही व्यक्ति दूसरी कम्पनी में रविशंकर बन जाता है , एस पी साहेब इस सरकारी शिक्षक का स्थान इसने जो काले कारनामे किए है उस हिसाब से इसे जेल में होना चाहिए , आप बड़वानी पुलिस को खबर करे , बड़वानी की कोर्ट से पता लगाए इसने एक गरीब को जेल करवा दी क्युकी उस गरीब ने प्रकाश स्मृति कम्पनी ने लोन लिया था , एस पी साहेब इस सरकारी शिक्षक ने मानवता की सारी हदें पार कर गरीबों को कोर्ट में भेज दिया कोरे चेक के आधार पर , प्रकाश स्मृति कम्पनी पर खरगोन की पुलिस सख्ती से क्यों कार्यवाही नही कर रही है आपके पास भारत सरकार के पी एम ओ की इसकी शिकायत है , आपके पास मध्यप्रदेश की सी एम हेल्प लाइन की इसकी शिकायत है , खरगोन के एस पी साहेब इस सरकारी शिक्षक ने अब जेल जाने के डर के कारण जनता के सामने गोबर के गणेश बनाना , उन्हे कलेक्टर और अन्य अधिकारी को देना ऐसा करके ये धूर्त सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन एक बार फिर खरगोन के भोले भाले समाज के लोगो को मूर्ख बनाने में लग गया है , दो वर्षो में पी एम ओ और सी एम हेल्प लाइन की शिकायत के बाद इसकी एफ आई आर नही होने जेल नही जाने से पूरा खरगोन शहर , पश्चिम निमाड़ जिला , बड़वानी जिले के लोग अचंभित है की इस भूमाफिया और ब्याज के धंधे वाले को परदे के पीछे से आखिर कौन बचा रहा है ? खरगोन के एस पी साहेब ....सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन समाज का बुद्धिमान बदमाश दुश्मन है इसने अपनी वाकपटुता और मीठी वाणी से निमाड़ जिले के भोले भाले लोगो से पैसा भी और जमीनें भी ठग ली और अब जब इसकी शिकायत भोपाल के ई ओ डब्ल्यू में भी दर्ज हो चुकी है उसके बावजूद इस सरकार के एक लाख रुपए लेने वाले साधारण कर्मचारी के विरुद्ध खरगोन के एस पी और कलेक्टर द्वारा एफ आई आर नही लिखना , खरगोन की जनता ने गलत संदेश दे रहा है इस सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के साथी बीजेपी नेता रणजीत ने तो शिकायत करने वालो के विरुद्ध तीन करोड़ का मानहानि का दावा लगा दिया ताकि खरगोन का कोई व्यक्ति बीजेपी नेता की शिकायत करने की हिम्मत ही ना करे , बीजेपी के नेता मोदी जी भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूरी ताकत से एजेंसियों को छूट दे रहे है , पश्चिम निमाड़ जिले के बीजेपी नेताओं ने इस रणजीत सिंह डंडीर का विरोध कर मोदीजी को सूचना देकर उसे बीजेपी से बाहर करना चाहिए जिसने मुस्लिम नाम की कम्पनी को सहकारी बैंक खरगोन के दो करोड़ रुपए दे दिए , अंग्रेजी की रजिस्ट्री की गिरवी रहते बेचने की अनुमति इस बीजेपी नेता ने सहकारी बैंक खरगोन के प्रबंधक पद पर रहते हुए कम्पनी को लिखित ने अनुमति दे दी ! रणजीत ने बीजेपी के साथ गद्दारी की है इसने बीजेपी की साख पर बट्टा लगाया है , ईमानदार और पारदर्शिता पसंद करने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पी एम ओ में इस बीजेपी नेता की शिकायत दो साल से दर्ज है , मामले को दबाया जा रहा है बीजेपी की खरगोन की टीम इसे बचाने के लिए भरपूर प्रयास कर इसे मंच देकर जनता के सामने लाकर इसकी आपराधिक छवि को साफ करने की कोशिश कर रही है इस कार्य में इसका साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व जिला अध्यक्ष परसराम चौहान दे रहे है इन दोनो को इसके द्वारा किए गए अपराधिक कार्यों की जानकारी होते हुए ये रणजीत की छवि सुधार उसे बार बार मंच दे रहे है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे मुसलमान नाम की कम्पनी और जाकिर शेख मेनेजर के सहयोगी की कोई आवश्यकता नहीं है जिसने दो करोड़ बैंक के कम्पनी को दे दिए ! खरगोन के कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा जी और एस पी श्री धर्मवीर मीणा जी रविशंकर महाजन और रणजीत डंडीर अभी सुधरे नही है इन दोनो ने कम्पनी की वार्षिक मीटिंग में मेरी फोटो के साथ मेरे लोन और मेरे बेटे के लोन के बारे में एक बड़ा बैनर बनाया और कम्पनी के शेयर होल्डर और सोशल मीडिया पर रणजीत ने उसे प्रचारित किया क्युकी मेने इनकी शिकायत बेहद ईमानदारी और निस्वार्थ पी एम ओ और सी एम हेल्प लाईन में की ...श्रीमान एस पी साहेब खरगोन और श्रीमान कलेक्टर साहेब खरगोन ग्वालियर से तीन कम्पनी रजिस्टर्ड कर चलाने वाले ये भूमाफिया इस प्रकार की नीच हरकत करके खरगोन वासियों को संदेश यह दे रहे है यदि आपने हमारे विरुद्ध शिकायत की तो हम तुम्हारे नाम का बैनर हमारी कम्पनी में लगाकर तुम्हे बेइज्जत करेंगे ! इसलिए एस पी कलेक्टर इन दोनो रविशंकर और रणजीत के पापो का घड़ा अब भर गया है दोनो की एफ आई आर लिखो और इनकी जमानत नही होना चाहिए धारा ऐसी लगावे और खरगोन के ईमानदार बीजेपी नेताओं इन दोनो के कारण बीजेपी का नाम खराब हो रहा है , देखा आपने 61 वर्ष मेने बीजेपी की विचारधारा को बिना पद के सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया और टी वी पर प्रचार किया इस हराम खोर रणजीत ने बीजेपी के ईमानदार कार्यकर्ता का ही उसकी कम्पनी में पोस्टर लगाकर बीजेपी के पूरे प्रभुकुंज गुप्ता परिवार का अपमान किया , जिसने पूरी जिंदगी ने बीजेपी को ही वोट भी दिया और बीजेपी का बिना पद प्रचार किया ! इसलिए खरगोन के तीन लोग रविशंकर महाजन और रणजीत की एफ आई आर और जेल करवा सकते है , खरगोन के कलेक्टर , एस पी और बीजेपी के ईमानदार नेता ! संतोष न्यूज खरगोन !