: छा गए एस पी साहेब , पहली घटना को ही आपने 24 घंटो में खुलासा कर दिया !

admin

Thu, Mar 21, 2024

खरगोन - शहर में पद भार ग्रहण करते ही घटना का 24 घंटे में नवागत एस पी साहेब श्री धर्मराज मीणा ने जो खुलासा किया उसकी संपूर्ण जिले में चर्चा है , नगर से कुछ दूरी पर खंडवा रोड पर एक लाश मिली , एस पी धर्मराज जी मीणा ने हत्या के इस मामले की एक टीम बनाई जिसमे 27 पुलिस कर्मियों को लिया , गाड़ी खराब का बहाना बनाकर बस में बैठे और खंडवा से आ रही बस से जब सवारी उतर गई तो ड्राइवर गोविंद चौहान को टीम ने धर दबोचा और थाने में गोविंद सब कबूल दिया ! गोविंद ने कैलाश की पत्नी को छेड़ा था , रिपोर्ट हुई थी और गोविंद जेल गया था , घटना से पूर्व कैलाश शराब के नशे में गोविंद को गाली दी , गोविंद को गुस्सा आया पुरानी रंजिश का बदला मन में आया और मगरिया फाटे के प्रतीक्षालय पर ईट से सर पर कैलाश को मारा लगातार खून बहने से कैलाश की मौत हो गई , समाज किस ओर जा रहा है साब , बहुत अधिक विसंगतियां बढ़ रही है समाज में कर्नाटक की इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक को नमाज के चलते साउंड बंद करने की घटना , उत्तर प्रदेश में बदायू में दो बच्चो की उसी के घर धारदार हथियार से मर्डर करना ! कही ना नही अपराधी को भय बिल्कुल भी नही है , अपराधी को अपराध करने में बहुत डर होना चाहिए ! जो समाज के लोग शिकायते करते है उनकी शिकायत पर प्रशासन ने ईमानदारी से कार्यवाही करनी चाहिए , बड़ा आदमी , नेता आदमी के कारण कार्यवाही को रोकना नहीं चाहिए ! श्री धर्मराज जी मीणा संतोष न्यूज खरगोन की ओर से बधाई स्वीकार कीजिए और एक संतोष गुप्ता नाम से एस पी कार्यालय में एस पी के नाम की मेरी शिकायत जो 17 पेज की है प्रकाश स्मृति कम्पनी खरगोन की उसका भी निराकरण कीजिए मामला गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों का है ! संतोष गुप्ता संपादक की कलम से !

विज्ञापन

जरूरी खबरें