क्राइम

: खरगोन के संतोष गुप्ता की पी एम ओ की शिकायत में गड़बड़ी
Thu, Jul 27, 2023
खरगोन -*सी एम हेल्पलाइन से प्रकाश स्मृति कम्पनी की शिकायत अब दिखाई नही देती , शिकायतकर्ता संतोष गुप्ता को सी एम हेल्पलाइन की सेटिंग में गड़बड़ी का अंदेशा*
खरगोन - छोटे और बड़े अपराधी में प्रशासन का भेद दिखाई देता है कभी कभी और मन में शंका भी होती है , 6 नवंबर 22 को सी एम हेल्प लाइन में नई दिल्ली भारत सरकार के पी एम ओ कार्यालय से शिकायत आई , शिकायत कर्ता की शिकायत पी एम ओ में की गई किंतु आठ माह बाद अब शिकायतकर्ता के मोबाइल में शिकायत की स्थिति दिखाना बंद कर दी गई है और शिकायत का क्या हुआ उसके बारे में शिकायत कर्ता को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है , कलेक्टर श्री शिवराज जी और एस पी श्री धर्मवीर जी कृपया सरकारी टीचर रवि शंकर महाजन की तीन कंपनियों की पी एम ओ से आई , सी एम हेल्प लाइन शिकायत के बारे में संज्ञान लेने की कृपा करे ! संतोष न्यूज खरगोन 9826229657