जिसका नाम ही छाया हो उससे ही स्पष्ट हो जाता है की छाया की ताकत क्या ह : खरगोन की नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी को हटा देना चाहिए भारतीय जनता पार्टी ने !

*छाया का कोई आस्तित्व नही होता* ◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾ खरगोन - जिसका नाम ही छाया हो उससे ही स्पष्ट हो जाता है की छाया की ताकत क्या है ? छाया की ताकत सूर्य है , सूर्य ही छाया निर्मित करता है , खरगोन की नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी उस समय चर्चा में आई जब खरगोन के मागरूल रोड पर निर्माणाधीन एक मकान के चौकीदार जो ग्राम ऊन से धन कमाने के लिए अपनी छोटी दो वर्ष की बालिका को लेकर खरगोन आया था , वह नही जानता था की शहरो में आवारा कुत्ते को नगरपालिका नही सम्हाल पाती , खरगोन की भारतीय जनता पार्टी की नगरपालिका की अध्यक्ष छाया जोशी को खरगोन के तमाम पत्रकार ने लिखा , अनेक नगर के नागरिकों ने शिकायत की किंतु विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष छाया जोशी खरगोन के आवारा कुत्तों को नही हटा पाई , आखिर इन आवारा कुत्तों ने उस गरीब की छोटी सी प्यारी से केवल दो वर्ष की बिटिया को नोच नोच कर मार डाला , छोटी से बिटिया केसा मुकाबला करती आवारा कुत्तों का , बेचारे माता पिता आए थे इस खरगोन शहर में कुछ कमाने क्युकी उनके गांव में काम नही है ! बंधुओ , दस साल का मोदी शासन और 18 साल का शिवराज शासन का ये हाल है की ग्राम ऊन के व्यक्ति को इसलिए खरगोन आना पड़ता है क्युकी गांव में काम नही है , बहुत गंभीर स्थिति है मध्यप्रदेश की बंधुओ , भारतीय जनता पार्टी का सबसे पहला उद्देश्य गरीब को काम देना होना चाहिए वरना अब मध्यप्रदेश में भी सरकार जा सकती है ! बंधुओ , छाया जोशी के कारण एक दो साल की बिटिया की जान चली गई , एक बार भी नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी जो विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी की है , कभी भी नगर में पैदल घूमकर आम जनता से रूबरू मुलाकात नही की , और मैं फिर लिख रहा हू , भारतीय जनता पार्टी के पार्षद , नगरपालिका अध्यक्ष , विधायक , सांसद ने यदि बार बार सड़क पर , गांव में घूम घूम कर जनता से संवाद नही किया तो विदाई तय है क्युकी यह सारा काम अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस करेगी क्युकी कांग्रेस को समझ में आ गया है की जनता चाहती है वोट लेने के बाद आप बार बार मेरे पास आओ ! छाया को वास्तव में नगरपालिका अध्यक्ष पद खुद ही छोड़ देना चाहिए जैसा की खरगोन के जाबांज पत्रकार प्रभात किरण के मनोज रघुवंशी ने अपने अखबार में लिखा है छाया जोशी को पीछे से राजेंद्र राठौड़ जो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष है चला रहे थे , राजेंद्र राठौड़ भी अपनी इमेज सामान्य जनता में नही जमा पाए , सही बात तो यह है की अब भारतीय जनता पार्टी को युवा चेहरे , युवा महिला को आगे लाना होगा उसमे शुभा खोडे , नितिन मालवीया , राजेश रावत , हनी गांधी , विजय मंडलोई , रामकृष्ण गुप्ता ऐसे नए चेहरों को आगे लाकर जो बोलने में , लिखने में ट्रेंड हो , जो सोशल मीडिया से जुड़े हो ऐसे चेहरे भारतीय जनता पार्टी को आगे लाना होंगे वरना पुराने चेहरों का अब कोई आकर्षण नही है ! संतोष न्यूज खरगोन !
विज्ञापन
