: सी एम हेल्प लाइन का निराकरण नही !
खरगोन - 6 नवंबर को खरगोन के संतोष न्यूज के स्वतंत्र पत्रकार संतोष गुप्ता द्वारा प्रकाश स्मृति और पी सी फाउंडेशन के खिलाफ जो शिकायत की उसका अभी तक निराकरण नही होना सिद्ध करता है की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दोनो कम्पनी में होने से सरकार और प्रशासन अरबों रूपयो के इस घोटाले को छिपाने का प्रयास कर रहा है !
विज्ञापन