: सी एम राइज टेमला का दस दिवसीय समर कैंप का समापन

किसी भी कार्य में दक्षता प्राप्त करने के लिए मनुष्य को उस कार्य को सीखना पड़ता है।सीएम राइज विद्यालय टेमला में आयोजित समर कैंप-2024 के 10वे दिन के साथ समापन की बेला में पहुंच गया। प्राचार्य श्री अशोक सिंह पंवार ने बताया कि बच्चा सीखकर ही बड़ा होता है नई नई गतिविधियाँ सीखता है तो उसके व्यक्तित्व का विकास होता है। अधिक से अधिक गतिविधियों को इस शिविर में संचालित किया था। ताकि बच्चा अपनी रुचि अनुसार सीखे और उसके व्यक्तित्व विकास में सहायक हो। रविवार अवकाश के दिन भी प्रतिभागियों की संख्या उतनी ही रही जितनी अन्य दिनों में होती है। योग की कक्षा में पावर योगा को सिखाया गया तो कंप्यूटर में ई-मेल आईडी बनाना बताया गया।
खरगोन -

विज्ञापन
