: दिसंबर 2016 तक की खरगोन की 86 अवेध्य कालोनी पर एफ आई आर दर्ज करने के कलेक्टर शिवराज वर्मा के आदेश !

admin

Tue, Feb 21, 2023

धन्यवाद , कलेक्टर श्री शिवराज जी वर्मा !
बडवानी में भूमाफिया को आपने धूल चटा दी
ऐसा एक कमेंट्स मेरे फेसबुक की पोस्ट पर आया था
लगता है खरगोन के भूमाफिया पर आप सख्त होने की शुरुवात कर रहे है
माननीय कलेक्टर साहेब , भूमाफिया की गन्दगी से समाज शराब , नशा , सेक्स , लड़ाई , झगड़े में बदल रहा है , क्युकी अनाप शनाप पैसा आने से , समाज उस पैसे को गलत कार्यों में उपयोग करने लग जाता है , समाज में असमानता दिखाई देने से , छोटे लोग , गरीब लोगो के मन में दुराभाव का जन्म होता है और इतिहास गवाह है समाज की असमानता किसी भी देश किसी भी समाज के लिए अच्छी नही होती !
अखबार में 86 कालोनी पर एफ आई आर की खबर से जनता की प्रतिक्रिया यह है की इसके पूर्व भी ऐसी खबरे अखबार में छपती रही है किंतु कालोनाइजर पर कार्यवाही नही हुई !
कलेक्टर साहेब , खरगोन की जनता कार्यवाही चाहती है !

विज्ञापन

जरूरी खबरें