: खरगोन में हुआ छात्रों का ऐतिहासिक आयोजन
खरगोन - हायर सेकेंड्री स्कूल के 1980 से 1984 के स्टूडेंट ने अपने इसी समय के गुरुजनों को आमंत्रित किया , उनका सम्मान किया , उनके चरणों की रज को अपने शीश पर धारण किया और अपने पढ़ाई के कार्यकाल की यादों को याद कर उपस्थित सभी सहपाठी के परिवार के समक्ष शब्दो से प्रगट भी किया , इस आयोजन में खरगोन शहर के अनेक स्टूडेंट ने लगभग छः माह तक कठोर परिश्रम किया , छात्रों के मोबाइल नंबर पता किए , गुरुजनों के मोबाइल पता किए और उनसे संपर्क कर अपने आयोजन की भूमिका बयाई , खरगोन के इन छात्रों में संजय भटोरे ने खूब परिश्रम किया और 9 अप्रैल को होने वाले आयोजन की प्लानिंग की , योगेश बाघ , अजय गुप्ता , दिनेश पटेल और अनेक साथियों ने मिलकर अपने सहपाठी से उस कार्यकाल के फोटो लिए जब में हायर सेकेंड्री में पढ़ाई करते थे और आज का पिक लिया और फिर इसका एक खूब बडा फ्लेक्स बनाया , एक फ्लेक्स में गुरुजनों के चित्र लगाए और एक फ्लेक्स में वे गुरुजन जो संसार को छोड़ गए उनके चित्र , सहपाठी भी जो संसार से विदा ले गए उन सभी को याद किया और उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई ! कार्यक्रम में अनेक छात्रों ने अपना संबोधन दिया , पत्रकार मनोज रघुवंशी ने बिल्कुल सरल भाषा में संबोधन देकर सभी को खूब हसाया , छात्रों ने गुरुजनों का सम्मान किया , इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह थी की श्री रवि जोशी वर्तमान विधायक आयोजन में पूरे समय उपस्थित रहे क्युकी वे स्वयं भी हायर सेकेंड्री स्कूल के स्टूडेंट रहे है , उनके पिता श्री रमेश चंद्र जी जोशी भी हायर सेकेंड्री खरगोन में एन सी सी के शिक्षक रहे है ! गुरुजनों के सम्मान में विधायक श्री रवि जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह एक अच्छी सोच का परिणाम है और ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए , गुरुजनों को सबसे पहले भोजन कराया गया , उसके बाद भोजन छात्रों ने किया और उसके बाद छात्र और उनकी धर्मपत्नी के साथ विधायक श्री रवि जोशी ने सभी को नाम लेकर मंच पर आमंत्रित किया और डांस करवाया , शाम को चाय और बिस्किट सभी ने लिए , समूह चित्र लिए और दूर दराज से आए गुरुजन और छात्रों को विधायक रवि जोशी ने हाथ जोड़ कर बिदाई दी ! खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !
विज्ञापन