: खरगोन पालीवाल समाज देवगुराड़िया धाम रवाना

admin

Wed, Feb 21, 2024

खरगोन - पालीवाल समाज खरगोन के लगभग 18 सदस्य सामूहिक रूप से अपनी कुलदेवी आशापूर्णा मातारानी के नए मंदिर में स्थापना कार्यक्रम के लिए बुधवार की सुबह रवाना हो गए , मातारानी को स्वर्ण नथनी भेट करेगा पालीवाल समाज खरगोन ! नगर के पालीवाल समाज के वरिष्ट सदस्य श्री डाक्टर जे सी पालीवाल और श्री अशोक मेहता ने पालीवाल समाज के संतोष गुप्ता से भेट की ओर स्वर्ण नथनी को दिखाई ! दिनांक 22 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम है देव गुराडिया में , पालीवाल समाज के पूर्वज राजस्थान के पाली गांव के है और यह देवी इस स्थान पर पिछले दो सो वर्षो से भी अधिक से मंदिर में चल रूप में स्थापित है ! खरगोन पालीवाल समाज बुधवार , गुरुवार आयोजन में सम्मिलित होगा और शुक्रवार को प्रस्थान करेगा ! खरगोन पालीवाल समाज के अथर्व पालीवाल को 5000 रुपए की राशि आशापूर्णा शिक्षा समिति प्रदान करेगी !

विज्ञापन

जरूरी खबरें